छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

लाकडाउन के दौरान निराश्रित लोगों को किसी तरह की दिक्कत न आए

कलेक्टर ने नगरीय निकायों एवं खाद्य विभाग को दिए निर्देश

इमरजेंसी सेवाओं की बेहतर स्थिति भी करें सुनिश्चित

दुर्ग। लाकडाउन के दौरान निराश्रित लोगों को फूड पैकेट्स की जरूरत पड़ेगी। इसके साथ ही आपात स्थिति में भी लोगों को किसी तरह की मदद की जरूरत हो सकती है। ऐसी स्थिति में रिस्पांस टाइम बहुत अच्छा होना चाहिए। पूर्व में भी लाकडाउन के दौरान आपने जो सिस्टम तैयार किया था इससे मिले अनुभवों और आगे की रणनीति बनाते हुए लाकडाउन को सफल बनाने की दिशा में कार्य करें। यह निर्देश कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने अधिकारियों को समीक्षा बैठक में दिए।

उन्होंने कहा कि लाकडाउन के दौरान बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं की अच्छी स्थिति सुनिश्चित करें। निगम के अधिकारियों को पानी की पुख्ता व्यवस्था करने एवं पीएचई अधिकारी को नगरीय इलाकों से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की मुकम्मल स्थिति रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम चौबीस घंटे चालू रहेंगे। इनसे आए फीडबैक के संबंध में भी आपको अवगत कराया जाएगा जिस पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करें।

17 ग्राम पंचायतों में राशन की पुख्ता व्यवस्था करें- नगरीय इलाकों से सटे 17 गांवों में जहां लाकडाउन प्रभावी रहेगा। वहां पंचायतों में चावल की व्यवस्था पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निगम अमला लगातार स्थिति की मानिटरिंग करें और किसी भी स्थिति में लोगों को लाकडाउन के दौरान तकलीफ नहीं हो। बैठक में भिलाई नगर निगम कमिश्नर श्री ऋतुराज रघुवंशी, डीएफओ श्री केआर बढ़ाई,  जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री बीबी पंचभाई एवं श्री प्रकाश सर्वे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button