छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

छत्तीसगढ के मूर्तिकारों ने विजय बघेल से की मुलाकात

सांसद को बताई अपनी समस्याएं और किया निराकरण कराने का आग्रह

भिलाई। भगवान गणेश और माता दुर्गा जी की मूर्तियां बनाने वाले छत्तीसगढ़ के मूर्तिकारो ने दुर्ग संसदीय क्षेत्र के सांसद विजय बघेल से मुलाकात कर उन्हें अपने दिक्कतें बताई तथा उसके निराकरण का आग्रह किया। मूर्तिकारो ने बताया कि सरकार की अभी तक स्पष्ट गाइड लाइन  नहीं आने की वजह से उनका पूरा काम धाम चैपट हो गया है। सांसद श्री विजय बघेल ने मूर्तिकारों की  समस्याओं  के निराकरण के लिए जिले के कलेक्टर से बातचीत की है।

कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव के चलते अभी लगभग प्रत्येक वर्ग का कामकाज प्रभावित हो रहा है। गणेश चतुर्थी का पर्व अब सामने आ रहा है। भगवान गणेश एवं माता दुर्गा की मूर्तियां किस ऊंचाई की बनानी है। इसको लेकर राज्य सरकार गाइड लाइन जारी करने वाली है। लेकिन यह गाइड लाइन अभी तक जारी नहीं हुई जोकि इन मूर्तिकारों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। सांसद को उनके निवास पर पहुंचे पीडि़त मूर्तिकारो ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव के चलते अभी सभी मूर्तिकार हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। सबसे बड़ी विडम्बना है कि राज्य सरकार मूर्ति बनाने के संबंध में स्पष्ट गाइड लाइन जारी करने में देरी कर रही है। इस कारण मूर्तियों के बनाने का काम शुरू नहीं हुआ है जिससे उनके सामने रोजी.रोटी की समस्या पैदा हो गई है।

राज्य सरकार ने मूर्ति बनाने के संबंध में अभी तक कोई गाइड लाइन जारी नही की है। गणेश चतुर्थी को अभी सिर्फ  एक महीने बचे हैं। जबकि मूर्तियों को बनाने और उसे सुखाने में बहुत समय लगता है। ऐसे में कुछ भी स्पष्ट नहीं होने के चलते दिक्कत आ रही है कि मूर्तियां कितनी ऊंचाई की बनाई जाए। गाइड लाइन नहीं आने के चलते मूर्ति बनाने में देरी हो रही है। मूर्ति नहीं बन पाएगी तो उन्हें तथा उनके परिवार के लोगों के समझ भूखे मरने की नौबत आ जाएगी।

गाइड लाइन नहीं होने के कारण अलग-अलग मूर्तिकार अलग.अलग साइज की मूर्तियां बना रहे हैं और अगर उन्हें बाजार में बेचने नहीं दिया जाएगा तो उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा। सांसद ने इस संबंध में जिले के कलेक्टर से बातचीत की है तथा उनसे मूर्तिकारों की समस्या का हल निकालने को कहा है।

Related Articles

Back to top button