छत्तीसगढ़
ग्राम सभा का आयोजन जनवरी को

ग्राम सभा का आयोजन जनवरी को
कवर्धा, 19 जनवरी 2023। छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 6 के अंतर्गत प्रत्येक तीन माह में ग्रामसभा का आयोजन किये जाने का प्रावधान है, जिसके परिपालन में जिले के सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय तथा उनके आश्रित ग्रामों में 23 जनवरी से ग्राम सभा आयोजन किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे द्वारा जिले के सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। ग्राम सभा के आयोजन में कोविड-19 के रोकथाम हेतु शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश भी दिए गए है।