SDM कोटा से जांच करा रहे है जनपद पंचायत तखतपुर मे RTI लगाया था जिसके जवाब से ज्ञात हुआ की युवा नेता के खुद के हस्ताक्षर फर्जी किये गये हैं

युवा कांग्रेस नेता ने पुलिस अधीक्षक बिलासपुर कार्यलय मे जाकर ग्राम पंचायत जूनापारा के सरपंच सचिव व रोजगार सहायक के विरुद्ध स्वयं का फर्जी हस्ताक्षर मनरेगा मस्टररोल पाये
जाने पर लिखित शिकायत में जांच कर दोषीयों के उपर कड़ी कार्यवाही करते हुए FIR कराने की मांग की युवा नेता रामेश्वर पुरी गोस्वामी ने कहा की ग्राम पंचायत जूनापारा मे भयंकर भ्रष्टाचार के खिलाफ SDM कोटा से जांच करा रहे है जनपद पंचायत तखतपुर मे RTI लगाया था जिसके
जवाब से ज्ञात हुआ की युवा नेता के खुद के हस्ताक्षर फर्जी किये गये हैं आगे कुछ गडबडी या अनहोनी की शंका मे लिखित शिकायत दर्ज करा एस पी कार्यलय से सिधे जांच करने का ज्ञापन दिया ।
साथ ही आरक्षक प्रियतम चतुर्वेदी बैच नंबर 294 पर ड्युटी से नदारद रहकर ग्राम पंचायत जूनापारा मे वर्दी की रौब व सरपंच पुत्र होने से नेतागिरी के साथ दादागिरी पंचायत मे कर रहा है कोटा थाने से विगत 2 महीने पहले ही स्थानांतरण सरकंडा थाने में हुआ है जबकी आये दिंन जुनापारा पंचायत में दिखने का दावा करते हुए उस पर कार्यवाही कराने की भी मांग की है ।