कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु विधायक आशीष छाबड़ा ने लोगों से की अपील

कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु विधायक आशीष छाबड़ा ने लोगों से की अपील
आदरणीय
सबका संदेश न्यूज़ बेमेतरा बेमेतरा के नागरिकगण एवं मतदाता बंधुओ जैसा कि आप सभी को जानकारी है,बेमेतरा कलेक्टर महोदय द्वारा बेमेतरा जिले में कोरोना कोविड-19 वायरस के प्रकोप से बढ़ती हुई स्थिति को देख कर सम्पूर्ण जिले को 21जुलाई 2020 से 02 अगस्त 2020 तक सम्पूर्ण लाकडाउन की घोषणा की है,जिसका पालन करना हम सभी जिले वासियों का कर्तव्य है,बेमेतरा जिले में हुए लाकडाउन को ध्यान में रखते हुये दिनांक 22 जुलाई 2020 से आगामी तारीख तक के लिए विधायक कार्यालय बेमेतरा बंद रहेगा !!आप सभी को हो रही असुविधा के लिए मुझे खेद है,आवश्यक होने पर बेमेतरा विधायक कार्यालय के फोन नम्बर 07824222111टेलिफोन के माध्यम से आप अपनी समस्याएं मुझे बता सकते है,मेरा भरसक प्रयास रहेगा की आपका समस्या का निदान मैं टेलीफोन के माध्य से कर सकू विधायक कार्यालय खोले जाने की सूचना आप को पूना:प्रसारित की जायेगी
आपका
आशीष छाबड़ा
विधायक बेमेतरा
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की रिपोर्ट अपने आसपास की खबर हमें भेजें व्हाट्सएप & कलिंग मो 9098647395