छत्तीसगढ़

परिवार के गुरूबाबा ने पूजा के बहाने नाबालिक से दुष्कर्म

जांजगीर चांपा से कान्हा तिवारी की रिपोर्ट

जांजगीर पामगढ़- परिवार का गुरूबाबा पूजा के बहाने नाबालिक से अनाचार कर फरार हो गया। नाबालिग ने जब घटना की जानकारी परिजनों को दी तब पूरा परिवार ने थाना पहुंच कर गुरूबाबा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है, पामगढ़ पुलिस ने धारा 367 भादवि 6 पोस्को एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और आज फरार गुरूबाबा को पामगढ़ पुलिस ने कोरबा में गिरफ्तार आज रिमांड में जेल भेज दिया है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, कि ग्राम सेमरिया की प्रार्थीया थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 21.07.2020 को यह सपरिवार घर में थे तभी इनका गुरु बाबा राघवेन्द्र उर्फ सोनू गोश्वामी साकिन तुलसी नगर कोरबा का आया जिसे घर वालो के द्वारा व्यवहार कर सभी घर में थे कि गुरू बाबा राघवेन्द्र उर्फ सोनू गोश्वामी के द्वारा पूजा पाठ करना है कहकर अगरबत्ती मांगा और सभी को बाहर जाने बोल कर प्रार्थीया की नाबालिक लडकी को कमरा अंदर पूजा पाठ करने लगा। कुछ देर बाद आरोपी गुरू बाबा राघवेन्द्र उर्फ सोनू गोश्वामी कमरा से निकल कर चला गया। प्रार्थीया की नाबालिक लड़की भी रोते रोते कमरा से बाहर आयी और बतायी कि गुरू बाबा राघवेन्द्र उर्फ सोनू गोश्वामी के द्वारा जबरन बलात्कार किया है। कि प्रार्थी के लिखित रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण कायमी की सूचना वरिष्ठ अधिकारीयों को दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमती पारूल माथुर पुलिस अधीक्षक जांजगीर, श्रीमती मधुलिका सिंह अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर के निर्देशन में तथा श्रीमति दिनेश्वरी नंद (रा.पु.से.) के कुशल मार्गदर्शन में गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी कि अपराध की विवेचना के दौरान दिनांक 22.07.2020 को आरोपी राघवेन्द्र गोश्वामी उर्फ सोनू गोश्वामी पिता अशोक गोश्वामी उम्र 21 वर्ष साकिन तुलसी नगर कोरबा चौकी सीएसईबी थाना कोतवाली कोरबा जिला कोरबा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो जुर्म करना कबूल किया जो प्रकरण सदर थारा का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से आरोपी गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त सम्पूर्ण विवेचना कार्यवाही में उप निरी. आर एल टोण्डे थाना प्रभारी पामगढ़, सउनि बीएस लकडा, सउनि एचएन ताम्रकर, प्रआर राजकुमार चन्द्रा, आर. राजा रात्रे, मिरीस साहू थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है।

Related Articles

Back to top button