छत्तीसगढ़

गाँव को हरे भरे रखने युवा कर रहे वृक्षारोपण

गाँव को हरे भरे रखने युवा कर रहे वृक्षारोपण।कान्हा जायसवाल

मुंगेली /लोरमी नेहरु युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलायें जा रहे स्वच्छ गाँव हरित गाँव कार्यक्रम अंतर्गत जिला युवा समन्वयक राहुल सैनी के निर्देशन पर ग्राम चंदली में वृक्षारोपण किया गया ब्लाक के सवयंसेवक सोमेश श्रीवास एवं ग्राम पंचायत चंदली के सरपंच रामकुमार साहू के अगुवाई में स्वच्छ गाँव हरित गाँव कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कार्यालय एवं गोठान में पौधारोपण किया गया, इस मौके पर ग्राम के युवा सरपंच रामकुमार साहू ने कहा कि गांव को स्वच्छ और हरा भरा रखने हेतु सभी एक-एक पौधे अवश्य लगाए, तथा उसका संरक्षण अवश्य करे जिससे वर्तमान समय मे ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याओं से निपटने के लिए संयोग मिले। इस मौके पर चंदली सरपंच रामकुमार साहू , जनपद सदस्य उत्तम साहू,चंदली उपसरपंच चंद्रप्रकाश श्रीवास,मनोहरपुर उपसपंच भवानी साहू, राजा चक्रधारी, टेक सिंह, कैलाश साहू, मुकेश, कमलेश साहू, जगनु, गणेशी एवं मनियारी युथ क्लब के सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button