आज दिनांक 21/07 2020 मंगलवार को समस्त व्यवसायिक सेलून संघ तखतपुर (बरेला) के द्वारा कोरोना टेस्ट कराया गया!!
आज दिनांक 21/07 2020 मंगलवार को समस्त व्यवसायिक सेलून संघ तखतपुर (बरेला) के द्वारा कोरोना टेस्ट कराया गया!!
करोना वायरस को लेकर जहाँ एक ओर खौफ एवं दहशत का माहौल पूरे विश्व में छाये हुए हैं।
तो वही दूसरी ओर करोना वायरस के दहशतगर्दी माहौल के बीच तखतपुर व्यावसाय सेलून से जुड़े श्रीवास भाईयों का करोना टेस्ट के प्रति काफी उत्सुकता भी देखने को मिल रहे हैं।
जागरूकता का परिचय देते हुए लोग करोना जांच कराने अपने अपने दुकानों से बाहर निकल रहे हैं, अतः भाईयों आप अपने परिचित सेलून वाले को जानकारी देकर करोना जांच के लिए प्रेरित किया
ताकि आपके साथ- साथ आपके भी परिवारिक सदस्यों के स्वास्थ्य कि सुरक्षा हो सके।
आज तखतपुर व्यवसायिक संघ के सभी सदस्यों का तखतपुर स्वस्थ केंद्र में पहुचकर सभी अपना अपना कॅरोना टेस्ट कराया जिसमे सभी का रिपोर्ट निगेटिव आया जिसमें {घनश्याम श्रीवास तखतपुर व्यवसायिक संघ अध्यक्ष} संजय श्रीवास उपाध्यक्ष सत्येंद्र श्रीवास सचिव सूरज श्रीवास कोषाध्यक्ष व गोरेश्रीवास संजय विनोद रोहित लखन रामनाथ संजय नानू जितेंद मनीष रोशन बबलू संजय सुरेश जय श्रीवास कृष्णगोपाल सूरज नीलेश अनिल बिमलेश संजय सुनील श्याम दीपक मनीष नित्यानंद पुरषोत्तम अनूप दुर्गेश शरद विक्रम आदि मुख्य रूप से आनंद श्रीवास समस्त तखतपुर बरेला उपस्थित रहें