छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कृषकों तथा पशु पालकों की आय में वृद्धि करने तथा हमारी सभ्यता–संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए “गोधन न्याय योजना ” का शुभारंभ किया

अहिवारा से सेंटी दास की खबर :-

हरेली त्यौहार पर विकासखंड दुर्ग के ग्राम पंचायत बोडेगाँव स्थित गौठान में अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग (ग्रामीण) श्री निर्मल कोसरे जी के मुख्य अतिथि,श्रीमति पुष्पा यादव जिला पंचायत सदस्य,श्रीमति माहेश्वरी हँकारा जनपद सदस्य ,सुश्री प्रतिभा देवांगन सरपंच ग्राम पंचायत बोडेगाँव, में कार्यक्रम का आयोजन किया गया,इस अवसर पर अतिथियों ने गोवंश पालकों से गोबर क्रय किया गया, इस अवसर पर ग्रामवासियों को हरेली की बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों के हित के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है, इसलिए प्रदेश सरकार ने कृषकों तथा पशु पालकों की आय में वृद्धि करने तथा हमारी सभ्यता–संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए “गोधन न्याय योजना ” का शुभारंभ किया है.सरकार किसानों के हित में सोचने वाली सरकार है. उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक शासन की योजनाओं का लाभ लेने को कहा,कोसरे जी कहा कि छत्तीसगढ़ भारत का ऐसा राज्य हैं जहां दो रुपए किलो में गोबर खरीदने का कार्य किया जा रहा है. यह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सोच के कारण संभव हो पाया हैं।कोसरे जी ने कहा कि गोबर से हमारे स्व सहायता समूह की बहने बहुत सारी चीजें बना सकती हैं।

जैसे , दिये, मोमबत्ती,कम्पोस्ट खाद,और हमारे चरवाह भइयो को भी गोबर से बहुत ज्यादा फायदा होगा ये बात भी उन्होंने कही।इस कार्यक्रम में कुबास सिंह अध्यक्ष गौठान समिति बोडेगाँव, करीम खान अध्यक्ष ब्लाक काँग्रेस कमेटी जामुल,रज्जाक खान कार्यकारणी अध्यक्ष ब्लाक काँग्रेस कमेटी दुर्ग (ग्रामीण)अहिवारा विधानसभा, विक्रांत अग्रवाल महामंत्री, हरिओम सर्वे महामंत्री, लोकेश साहू उपाध्यक्ष ब्लाक काँग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण अहिवारा विधानसभा, सुरेंद्र देवांगन सँयुक्त महामंत्री ब्लाक काँग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण अहिवारा विधानसभा, सुरेश देवांगन वरिष्ट कार्यकर्ता, संतोष निषाद सक्रिय कार्यकर्ता,विजय बंजारे सक्रिय कार्यकर्ता,पिंटू दैउ,भुनेश्वरी वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत नंदकट्टी, चन्द्रिका वर्मा पूर्व जनपद सदस्य, असफाक अहमद,मनोज मढ़रिया भिलाई 3 चरोदा ब्लाक अध्यक्ष,देवदत्त साहू गौठान अध्यक्ष कचांदुर, चन्द्रिका मांडले, बलराम राजपूत,चिंटू साव, कृष्णमूर्ति जनपद अध्यक्ष,देवानंद निर्मलकर सचिव ग्राम पंचायत बोडेगाँव ,देवराम साहू राजस्व विभाग, सुनंदा मेश्राम कृषि विभाग, विनीता ताम्रकार Adeo. फ़िलेंन सोनवानी उपसरपंच, टेकराम सिन्हा पंच, सोनम साहू पंच ,लीना जैन पंच ,शीतल साहू पंच, चोवा ठाकुर रोजगार सहायक, पप्पू देवांगन vle, हीराराम सिंहा, रानू देवांगन लक्ष्मी स्व सहायता समूह अध्यक्ष, ज्योति देवांगन, लक्ष्मी टंडन, वर्षों टंडन,रवि सेन,सभी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button