हरेली त्योहार के अवसर में वृक्षारोपण कार्यकम का आरंभ किया गया
छत्तीसगढ़ बेेमेतरा :- प्रदेश भाजपा व जिला बेमेतरा के निर्देशानुसार व पूर्व विधायक बेमेतरा श्री अवधेश चंदेल जी के मार्गदर्शन में 20,21,22 जुलाई को बूथ(ग्राम) स्तर वृक्षारोपण कार्यक्रम बेरला मंडल में ह र बूथ (गांव,नगर)स्तर वृक्षारोपण प्रारंभ किया गया तथा उस पौधे का बड़े होते तक कि जिम्मेदारी स्वयं ,समूह या 2 व्यक्ति को जिम्मेदारी दिया गया।।
इस कार्यक्रम का श्री गणेश श्री अवधेश सिंह चंदेल जी द्वारा किया गया गृह ग्राम रेवे में वृक्षारोपण करके,वही समस्त क्षेत्रवासियो को हरेली की शुभकामनये दी व आम जनो और समस्त कार्यकर्ता से हरेली के अवसर पर चारो ओर हरियाली व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करने की अपील की।।
इसी कड़ी में सूरजपुरा में मंडल अध्यक्ष बलराम पटेल व समस्त पंचायत जनप्रतिनिधि के द्वारा,सरदा में जिला पंचायत सभापति पुष्पा टंकेश साहू व लालू साहू व टीम ,पेंडीतराई में जिला पंचायत सदस्य चंद्रकला मनोज मनहर व आजु साहू,ग्राम पंचायत परपोड़ा में सुनील राजपूत,नीरज राजपूत,आर्यन राजपूत व मयंक राजपूत ,आन्दू में जनपद पंचायत सभापति हेमंत वैष्णव व टीम ,बेरला नगर में पार्षद लता वर्मा,शिवझड़ी सिन्हा, रोहित माहेष्वरी व टीम ,जीवन लाल व टीम द्वारा गृह ग्राम में,डंगनिया में मंडल मंत्री गणेश साहू व टीम,बिरोदा में मंडल उपाध्यक्ष किशुन व परिवार,खिसोरा में टीकाराम साहू ,देवादा में सरपंच द्रोपती साहू व टीम,कोदवा में बूथ अध्यक्ष लष्मीकांत वैष्णव व परिवार,मोहरेंगा में सीमा वर्मा व परिवार,सिंघौरी में शुशीलपुरी गोस्वामी,प्रकाशपुरी गोस्वामी व टीम के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।।
सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651