चेयरमैन शाम लाल गुप्ता ने दीपक पठानिया को नए पद के लिए शुभकामनाएं दी और आगे भी इसी तरह काम करने के लिए प्रोत्साहित किया |
*एनजीओ, थर्ड आई एन्टी क्राइम टीम ने किया एसएचसो को सम्मानित*
बिशनाह (जम्मू)
समाज सेवी संस्था थर्ड आई एन्टी क्राइम टीम दुआरा एसएचओ दीपक पठानिया को बेहतर सेवाएं देने के लिए सम्मानित किया गया !
संस्था के चेयरमैन शाम लाल गुप्ता ने उनको शाल व बुके देकर सम्मानित किया , गुप्ता का कहना था की बतोर एचएचओ उन्होंने लोगों के सामाजिक काम मे उनका साथ दिया व नशा करने वालो की कमर तोड़ दी , कोरोना महामारी के दौरान दीपक पठानिया ने बेहतर काम और सबसे अलग काम करके बिशनाह के निवासियों का दिल जीता !
बिशनाह में सम्पूर्ण लॉक डाउन के दौरान पठानिया ने एक हेल्पलाइन जारी की जिससे लोग फ़ोन करके ज़रूरी समान मँगवा सकते थे, पठानिया ने लोगोँ के घर पे चावल से लेकर दूध तक पहुंचाया ,उन्होंने लोगोँ की ज़रूरतों के हिसाब से सब्जी,फल,आटा, चावल, व घर की अन्य जरूरी सब्ज़ियां उनके घर तक पहुंचाई !
बुजुर्गों के लिए उन्होंने घर जाकर ज़रूरत अनुसार दवाइयां मुहैया करवाई, जिसके चलते लोकडौन में उनको जैदा परेशानी नही उठाने पड़ी !
पठानिया ने बिशनाह के वार्ड 1 से लेकर वार्ड 13 तक ज़रूरतमंदों की लिस्ट तैयार की जिसमे उन लोगोँ को भी राशन मुहैया करवाया गया |
संस्था के चेयरमैन गुप्ता ने कहा कि उन्होंने किसी के जन्मदिन व किसी की सालगिरह पे बर्थडे केक घर जाके पहुंचाए ताकि, कोई भी कोरोना के चलते घर से बाहर न निकले !
चेयरमैन शाम लाल गुप्ता ने दीपक पठानिया को नए पद के लिए शुभकामनाएं दी और आगे भी इसी तरह काम करने के लिए प्रोत्साहित किया |
प्रोग्राम के दौरान म्युनिसिपल कमेटी बिशनाह से पार्षद साहिल गुप्ता भी मौजूद थे !|
टीम में संसार चंद, राकेश कुमार, तुषार डिगरा, रवि कुमार , अन्य मेंबर शामिल थे |