कान्ती लाल और प्रमोद पटेल को कर्म शिरोमणि मिला पुरस्कार

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस एवं एसजीपी कार्मिक विभाग द्वारा गत दिवस शिरोमणि पुरस्कार योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाप्रबंधक, प्रभारी ब्लास्ट फर्नेसेस एस आर सूर्यवंशी ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर महाप्रबंधक ब्लास्ट फर्नेस-8 तापस दास गुप्ता विशेष अतिथि सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में ब्लास्ट फर्नेस व एसजीपी विभाग में कार्यरत लगभग 33 कर्मचारी भी शामिल हुए। विदित हो कि इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट कर्मचारियों को उनके द्वारा दिये गये महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि कर्म शिरोमणि पुरस्कार योजना के तहत कान्ती लाल तारम, तकनीशियन एवं प्रमोद कुमार पटेल, ओसीटी, ब्लास्ट फर्नेस विभाग को उनके द्वारा माह फरवरी, 2019 में अपने कार्यक्षेत्र में विशेष कार्य करने हेतु अपना योगदान देने के लिए महाप्रबंधक, प्रभारी ब्लास्ट फर्नेसेस एस आर सूर्यवंशी ने पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।