फर्जी इकरारनामा के आधार पर 26 लाख की ठगी, न्यायालयीन आदेश पर हुआ अपराध दर्ज

भिलाई । कूट रचित इकरारनामा के माध्यम से 26 लाख रुपए की ठगी करने के आरोपी के खिलाफ न्यायालय आदेश के बाद नेवई पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। नेवई पुलिस ने बताया कि अपराध पंजीबद्ध होने के बाद आरोपी फरार हो गया है।
नेवई पुलिस ने से मिली जानकारी के अनुसार आवेदक रामलाल आत्मज स्व0. दौवाराम चर्तुवेदानी उम्र 65 साल निवासी प्रगति नगर सडक न. 02 रिसाली भिलाई थाना नेवई तहसील व जिला दुर्ग के द्वारा हरेन्द्र सिंह नाग न्यायिक मजि0 प्रथम श्रेणी दुर्ग जिला दुर्ग के समक्ष अनावेदक समारू लाल गायकवाड़ आत्मज सुंदर लाल गायकवाड़ उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम पुरानी बस्ती रिसाली संतोषी मंदिर के पास थाना नेवई भिलाई तह0 व जिला दुर्ग के विरूद्व परिवाद दायर किया गया कि ग्राम रिसाली प.ह.न. 22 तह. व जिला दुर्ग में स्थित समारू लाल गायकवाड के स्वामित्व की भूमि खसरा न. 283/1 रकबा 0.298 हेक्ट0 को कुल 75 लाख रूपयें में क्रय करने हेतु दिनांक 11.05.2013 को दोनो पक्षों के मध्य एक इकरारनामा का निष्पादन किया गया था । जिसकी कुल विक्रय की प्रतिफल राशि में से 26 लाख रूपयें को बतौर अग्रिम राशि समारू लाल गायकवाड़ ने द्वारा रामलाल चतुर्वेदानी से प्राप्त किया गया तथा शेष रकम रजिस्ट्री निष्पादन के समय किया जाना था। किंतु इस इकरारनामा के पूर्व समारू लाल गायकवाड़ द्वारा इसी भूमि में से 0.22 हेक्ट0 भूमि को 8 मार्च 2007 को मंगल सिंह एवं विनोद देवांगन से विक्रय करने का इकरारनामा निष्पादन कर क्रमश: 1,50,000 रूपये एवं 50,000 रूपये अग्रिम राशि भी प्राप्त कर चुका था । रामलाल से से छलपूर्वक एवं बेईमानी से उत्प्रेरित होकर 26 लाख रूपयें प्राप्त करने के आशय से समारू लाल गायकवाड द्वारा कुट रचित इकरारनामा निष्पादित किया गया तथा प्राप्त अग्रिम राशि 26 लाख रूपये को भी वापस नहीं किया गया । उक्त परिवाद जांच हेतु थाना नेवई को प्राप्त होने पर जांच उपरांत प्रतिवेदन न्याया0 के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिस पर न्याया0 के द्वारा समारू लाल गायकवाड़ के विरूद्व अपराध पंजीबद्व करने का आदेश प्राप्त हुआ है । उक्त आदेश के पालन में आरोपी के विरूद्व धारा 420 ,463, 464, 467, 468, 471 भादवि का अपराध पाये जाने से अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है । थाना प्रभारी भावेश साव ने बताया कि अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से आरोपी फरार है । जिसकी तलाश की जा रही है।