पूर्व कार्यकारी नगर पालिका अध्यक्ष शिव निषाद के नेतृत्व में धनेश पाटिला व दलेश्वर साहू का हुआ जोरदार स्वागत
पूर्व कार्यकारी नगर पालिका अध्यक्ष शिव निषाद के नेतृत्व में धनेश पाटिला व दलेश्वर साहू का हुआ जोरदार स्वागत
डोंगरगढ़- पूर्व मंत्री धनेश पटीला के अंताव्यसायी सहकारी समिति एवं विकास निगम के चेयरमैन व डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू के छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने के बाद प्रथम नगर आगमन पर सिंगोला बांधा तालाब के पास पूर्व कार्यकारी नगर पालिका अध्यक्ष शिव निषाद के तत्वाधान में दोनों का जोरदार स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओ ने बाजे गाजो के बीच आतिशबाजी करते हुए जमकर नारेबाजी भी की और शिव निषाद ने सभी अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर संजीव गोमस्ता, संजय श्रीवास्तव, संजीव वशिष्ठ, प्रकाश महानदी, धीरज मेश्राम, मयूर हथेल, विजयराज चौहान, ऋषि शर्मा, अरुण ग्वाला, सोनी रामटेके, असलम खान, अजय सहारे, कमल शर्मा, मंगलीन बाई चौधरी, माधोलाल देवदास, पंचराम कुलदीप, यादव गंधर्व, रावणा जी, सोनवानी जी, एवं समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे