Uncategorized

भारत रक्षा मंच, युवा इकाई , जय डोगरा ब्लड ऑर्गनाइजेशन व आज़ाद ब्लड डोनर

भारत रक्षा मंच, युवा इकाई , जय डोगरा ब्लड ऑर्गनाइजेशन व आज़ाद ब्लड डोनर असोसिएशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस कोरोना महामारी में लोगों को आ रही परेशानियों को देखते हुए सुपर स्पेशलिटी हस्पताल में डॉ अरुण शर्मा( मेडिकल सुप्रिडेंट)

 

 

की देख रेख में आयोजित किया गया, इस मौके पर बोलते हुए भारत रक्षा मंच की युवा इकाई के अध्य्क्ष रोहित बजरंगी ने कहा कि जिस महामारी से पूरा विश्व झूझ रहा है इस प्रकार हमारा प्रदेश जम्मू कश्मीर भी पीड़ित है ओर लोग अभी भी सरकारी मानदंडों का पालन नही कर रहे हैं सरकारी आदेशों की अवहेलना करना समाज मे कोरोना का सामूहिक फैलाव होने की आशंका है। इसी विषय को ध्यान में रखते हुए जम्मू के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में रक्त दान शिविर लगाया गया। इस अवसर पर बोलते जय डोगर ऑर्गनाइजेशन कर प्रधान रिक्की त्राठिया व आज़ाद ब्लड डोनर सोसाइटी के चेयरमैन हितेश भार्गव जी ने युवाओं से अपील की , कि युवाओं को ऐसे समय मे जब देश भीषण महामारी से युद्ध कर रहा है। ऐसे समय मे युवाओं से आह्वान की की देश और समाज की रक्षा हेतु बढ़ चढ़ कर भाग लें जिसमे मुख्य अतिथि श्री चंदर मोहन गुप्ता ( मेयर) श्री मति प्रिय सेठी ,पूर्व मंत्री जम्मू कश्मीर, युद्धवीर सेठी रहे, इस मौके पर डॉ अरुण शर्मा ने युवाओं को प्रोत्साहित किया और समाज को जागरूक करने की मुहिम में युवाओं कि प्रशंसा की।

Related Articles

Back to top button