कोरोना विषय पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
दुर्ग। कोरोना वायरस विषय पर विभिन्न वर्गो में आयोजित प्रतिस्पर्धा के विजयी प्रतिभागियों को गत दिवस जिला शिक्षा अधिकारी के कक्ष में पुरस्कारों का वितरण किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार 31 सौ,द्वितीय पुरस्कार 21 सौ तथा तृतीय पुरस्कार 11 सौ एवं मोमेन्टो और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस प्रतिस्पर्धा में प्रायमरी वर्ग में प्रथम श्रेयस बेहरा, द्वितीय वेदिका गौर, तृतीय कृतिका माहेष्वरी, माध्यमिक वर्ग में प्रथम आईषी चटर्जी, द्वितीय स्निगधा सिंह, तृतीय दीपांकर बसाक तथा हायर सेकेण्डरी वर्ग में प्रथम अदिति रामटेके, द्वितीय संकेत राव, तृतीय अंकित एवं व्यस्क श्रेणी में प्रथम बी.प्रेरणा एवं मीनू दुग्गल, द्वितीय मृणाल सिन्हा, शिल्पा मल्लिक, नवेदिता झा तृतीय स्थान पर रही।
उल्लेखनीय है कि भिलाई चेरिटेबल एजुकेशन ट्रस्ट संस्था जो कि क्षेत्र के गरीब व साधन विहीन प्रतिभावान छात्रों की उच्च शिक्षा की तैयारियों की व्यवस्था सहित विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन करती है, के द्वारा प्राथमिक कक्षाओं से लेकर मीडिल व हायर सेकेण्डरी के छात्रों के मध्य कोरोना वायरस जैसे प्रासंगिक विषय पर जागरूकता हेतु एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयेाजन किया गया था।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में अभय जायसवाल सहायक परियोजना अधिकारी, समग्र शिक्षा, अमित घोष (सहा.संचालक,जिला शिक्षा कार्यालय) जे.मनोहरण सहा.परि.समन्वयक एस.संजीव बी.ई.सी.टी.के ट्रस्टी मार्गदर्षक मंडल सदस्य रत्नाकर राव, विल्सन मामेन, ई.पी.रितेश एवं निर्णायक एस.स्वर्णकार बी.एस.पी. षाला के पूर्व ड्राईंग प्राध्यापक उपस्थित थे।