ACC सीमेंट की हेवी ट्रीप ट्रेलर से नंदिनी भिलाई सड़क की हालत खस्ता
नंदिनी अहिवारा से राकेश जसपाल की रिपोर्ट
नंदिनी अहिवारा / पथरिया नंदिनी से लेकर बोगदा पुल तक सड़क मार्ग अत्यंत दयनीय अवस्था में है बरसात के चलते सड़क मे गडठो ने विकराल रूप धारण करलिया और बारिश से पानी भराव के कारण राहगीरों को सड़क के गडठो का अनुमान लगाना मुश्किल हो जाता है और ACC के वाहन से पत्थर का रोड पर गिरकर दुर्घटना का कारण बन रहे है । जिसका जिता जागता उदाहरण के तौर पर अभी हाल में हवाई अड्डे के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हुई, इस जान लेवा सड़क पर छोटे वाहनों का और राहगीरों का इस रोड पर चलना दुभर हो गया । लोग जान हथेली मे रख कर इस सड़क पर आवागमन करते हैं । कई लोग बेमौत मारे जा चुके है उसके बावजूद शासन प्रशासन आंखों में पट्टी बांध कर मौन रुप धारण किए हुए हैं । ACC की हैवी वाहन ट्रिप ट्रेलर रोजाना चूना पत्थर का और अन्य खदानों क्रेशरो से भी खनिज सामग्रियों का परिवहन होता है जिसमें क्षमता से अधिक माल का भराव रहता है परन्तु खनिज विभाग और परिवहन विभाग भी अनदेखा कर देते है । पथरिया से और अन्य खदानों एवं क्रेशरो से रोजाना 200 से 250 वाहनों का खनिज सामग्रियों का परिवहन होता है । सबसे बड़ी समस्या इनमें भारी भरकम वाहनों की रफ्तार बहुत ही तीव्र होने के कारण और इनके वाहनों के पीछे लगे डालो से गिरने वाले पत्थरों से अधिकांशतः दुर्घटना होती है। पथरिया से लेकर बोगदा पुल तक जितने भी गांव आते हैं । उन ग्राम वासियों ने और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने वाहनों के दिन मे आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने की मांग की बार से करते आ रहे हैं लोगों की मांग को देखते हुए नंदिनी रोड से ए सी सी चौक तक जनहित में तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से 14 मई से 8 जुलाई तक भारी वाहनों पर दिन में प्रतिबंध लगाने का आदेश जिला कलेक्टर एंव जिला दंडाधिकारी उमेश अग्रवाल ने दिया था। ठीक इसी प्रकार बरसात को देखते हुए जिला कलेक्टर को उसी प्रकार फिर से आदेश पारित करना चाहिए ताकि जनहित के लिए सही साबित हो । सड़क निर्माण का कार्य ना जाने कब होगा कुछ कहना मुनासिब नहीं है क्षेत्र की जनता इंतज़ार मे है कि कब शासन प्रशासन जागेगा ।