निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता की पूर्व स्टेनो रेखा के भिलाई स्थित घर पर छापा

भिलाई। निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता की पूर्व स्टेनो रही रेखा नायर के भिलाई स्थित घर पर भी एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने बुधवार सुबह छापा मारा। एसीबी की टीम ने भिलाई स्थित स्टेनो के घर में सुबह सुबह पहुंची और उनके मकान को सील करते हुए अधिकारी दल बल के साथ घर में प्रवेश किए । समाचार लिखे जाने तक छापे की कार्रवाई चल ही रही है। टीम महत्वपूर्ण दस्तावेज और संपत्ति का ब्यौरा जुटा रही है।
रायपुर में 3 करोड़ के संपत्ति की मिली जानकारी
रेखा नायर के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने आय से अधिक संपत्ति को लेकर एक मामला दर्ज किया था। बता दें कि रेखा नायर की रायपुर में ही करीब 3 करोड़ रुपए की संपत्ति का पता ईओडबल्यू को चला है। इसके साथ ही भिलाई में उनकी संपत्ति पर भी टीम ने नजर रखी थी।
क्या करती थी रेखा ?
फोन टैपिंग मामले में मुकेश गुप्ता के खिलाफ जांच के दौरान ईओडबल्यू को महत्वपूर्ण जानकारियां मिली थी । इसी बीच रेखा नायर का भी नाम सामने आया था और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था । रेखा नायर ही फोन टैपिंग मशीन को आपरेट करती थी । जितने बड़े लोगों और रसूखदारों के फोन टैपिंग होते थे उसकी सारी जानकारी मुकेश गुप्ता तक रेखा नायर पहुंचाती थी । रेखा नायर की रायपुर, भिलाई और केरला में करीब 3 करोड़ रुपए की संपत्ति का पता ईओडब्ल्यू को चला था ।