ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन के लिए 30 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित,

ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन के लिए 30 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित,
अजय शर्मा की रिपोर्ट
जांजगीर-चांपा, 17 जुलाई 2020/ राजस्व अनुविभाग सक्ती के विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन के लिए इच्छुक संस्थाओं से 30 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक संस्थान निर्धारित तिथि तक अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय सक्ती में आवश्यक दस्तावेज के साथ में आवेदन जमा कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी एसडीएम कार्यालय सक्ती, संबंधित जनपद पंचायत, नगरीय निकाय और ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा कर दिया गया है।
खाद्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड सक्ती के ग्राम पंचायत कांदानारा, भदरीपाली, अमलडीहा, परसदा खुर्द, नंदेली, पतेरापाली कला, मरकाम गोड़ी, ऋषभतीर्थ, बोरदा, घुईचुंवा, सकरेली खुर्द, नवापारा कला, विकासखण्ड मालखरौदा के ग्राम पंचायत दर्राभाठा, बीरभाठा, अण्डा, परसाडीह, अचरीद पाली, बरपाली, पीहरीद, पिरदा, बड़े पाडरमुड़ा, मुक्ता विकासखंड जैजैपुर के ग्राम पंचायत केकराभाटा, अमाकोनी, बर्रा, गलगलाडीह, मलनी, अरसिया, कोटेतरा, धमनी, अमोदा, देवरीमठ में शासकीय मूल्य दुकान रिक्त होने पर आवेदन किया गया है। इसी प्रकार नगर पालिका क्षेत्र सक्ती, नगर पंचायत क्षेत्र बाराद्वार, नगर पंचायत क्षेत्र अड़भार और नगर पंचायत क्षेत्र जैजैपुर के विभिन्न वार्डों में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। ग्राम पंचायत अथवा स्थानीय नगरीय निकाय, महिला स्व सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख समिति, वन सुरक्षा समिति एवं अन्य सहकारी समितियां आवेदन के लिए अधिकृत संस्था होगी।
समाचार विज्ञापन हेतु संपर्क करे-9525569117