नाबालिक के साथ अनाचार करने वाला नाबालिग आरोपी कोंडागांव पुलिस की गिरफ्त में

18 jul, 2020/सबका संदेश
कोंडागांव। दिनांक 15.07.2020 को फरसगांव क्षेत्र की रहने वाली प्रार्थिया ने थाना आकर रपोर्ट दर्ज कराया की उसकी नाबालिक लड़की को किसी बालक द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले गया हैं कि रिपोर्ट पर थाना फरसगांव में धारा 363 भा.द.वि. के तहत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। अपहृत बालिका व अपहरणकर्ता की पता तलाश हेतु वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन पर थाना फरसगांव व सायबर सेल की एक सयुक्त टीम तैयार कर पता तलाश हेतु माकड़ी के समीप उड़ीसा बॉर्डर की ओर रवाना की गई थी जो प्रकरण की अपहृत बालिका व अपहरणकर्ता नाबालिक बालक को छत्तीसगढ़ उड़ीसा सीमा के गांव से बरामद किया गया तथा थाना लाकर अपहृत बालिका से पूछताछ करने पर उक्त विधि से संघर्षरत बालक के द्वारा उसके साथ अनाचार करने की बात बताई गयी। विधि से संघर्षरत बालक के खिलाफ धारा 363, 366, 376 भादवि के तहत निरूद्व कर आज दिनांक 17.07.2020 को बाल न्यायालय कोण्डागांव में पेश किया गया।
http://sabkasandesh.com/archives/66968
http://sabkasandesh.com/archives/66937
http://sabkasandesh.com/archives/66932
http://sabkasandesh.com/archives/66929