छत्तीसगढ़

सरपंचों के फर्जी हस्ताक्षर कर किया गया आरईएएस के अधिकरियों का शिकायत

18 jul, 2020/सबका संदेश

कोण्डागांव। जनपद पंचायत कोण्डागांव के अंतर्गत कुछ पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने आरईएएस के एसडीओ व सब इंजीनियर पर मूल्यांकन कम करने के साथ ही अवैध वसूली का आरोप लगाया है। हांलांकि आरोप लगने के बाद जांच की कार्यवाही जारी है। इसी बीच कुछ सरपंचों ने यह भी लिखकर दिया है कि, शिकायत पत्र में जो हस्ताक्षर है वह उनके नहीं है। बल्कि उनकी जगह किसी और ने हस्ताक्षर किया है। इसके साथ ही इस शिकायत पत्र में ऐसे पंचायत के नवनियुक्त जनप्रतिनिधि भी शामिल है जिन पंचायतों में अभी तक कोई काम ही स्वीकृत नहीं हुआ है और न ही वहॉ का कोई मूल्यांकन कार्य शेष है।

इस बारे में जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम ने बताया कि, मुझे कुछ पंचायत सरपंचों ने ओवदन दिया है कि, उनके गांव व नाम का दुरूपयोग किया है। वही शिकायत पत्र में जो सील लगाया गया है वह भी उनके पंचायत का नहीं है। अब इन जनप्रतिनिधियों ने फर्जी हस्ताक्षर करने वालों पर जॉच करते हुए सक्त कार्यवाही करने की मांग की है।

http://sabkasandesh.com/archives/66968

http://sabkasandesh.com/archives/66932

http://sabkasandesh.com/archives/66937

http://sabkasandesh.com/archives/66940

 

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button