भिलाई इस्पात संयंत्र को जोड़ रहा है दूरसंचार सुविधाएंँ
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र जैसे एकीकृत इस्पात संयंत्र की समग्र प्रक्रियाओं का संचालन तथा उसके टाउनशिप, अस्पताल से लेकर मैत्रीबाग तक जोडऩे का कार्य किया है दूरसंचार विभाग द्वारा बिछाए गए 5000 किलोमीटर से अधिक की हाइब्रिड फाइबर-ऑप्टिक-कॉपर रिंग नेटवर्क ने।
इन्टर-पर्सनल कम्युनिकेशन, प्रक्रिया निगरानी सुविधा और उत्पाद निरीक्षण, सुरक्षा निगरानी आदि कार्यों के साथ-साथ कोविड-19 महामारी के वर्तमान की जरूरतों को देखते हुए आमने-सामने बातचीत के बजाय कर्मचारियों के साथ वेब-मीटिंग/वेबिनार के उपयोग जैसे नवीनतम कार्यों को निपटाने में भी संयंत्र का दूरसंचार विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है ।
दूरसंचार विभाग नवीनतम तकनीक और उपकरणों के साथ-साथ शॉपफ्लोर/कार्यालयों के सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ विभिन्न संचार प्रणालियों व टेलीफोन लाइनों का वर्षों से प्रबंधन करता आ रहा है। इसी प्रकार टेलीफोन शिकायतों एवं निवारण के लिए स्वचालित आईवीआरएस प्रणाली शुरू की गई है। प्लांट में निर्बाध संचार सुविधा प्रदान करने के लिए टेलीकॉम के कर्मचारी शिफ्ट में काम कर रहे हैं।
महाप्रबंधक टेलीकॉम प्रकाश ने कहा कि टेलीकॉम विभाग ने अपना दायरा बढ़ाते हुए केवल एक संचार मंच से ऊपर उठकर आज एक ऐसा सेटअप तैयार किया है जो एकीकृत स्टील प्लांट के परिचालन से लेकर सुरक्षा निगरानी तक के विभिन्न आवश्यकताओं को संभाल रहा है।
दूरसंचार विभाग दिन की शुरुआत प्रात: के ऑडियो कॉन्फ्रेंस के प्रबंध से होती है। यह विभाग जहाँ मैनगेट पर लगे जीपीएस आधारित क्लॉक मैकेनिज्म का प्रबंध करता है वहीं प्लांट के सभी एंट्री व एग्जिट गेट्स पर पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के जरिए सुरक्षा संदेश के प्रसार तथा लाउड स्पीकिंग इन्टर-कम्यूनिकेटिंग सिस्टम के जरिए प्वाइंट-टू-प्वाइंट शॉपफ्लोर कम्युनिकेशन किया जाता है, जो शोर वाले क्षेत्र के लिए उपयुक्त है। संयंत्र में 21 तथा टाउनशिप में 6 मीडिया गेटवे की सहायता से आधुनिक इंटर-पर्सनल संचार नेटवर्क के तहत 7000 से अधिक लैंडलाइन फोन, 5100 मोबाइल कनेक्शन, 770 डब्ल्यूएलएल (वायरलेस इन लोकल लूप), लगभग 1100 वीएचएफ/यूएचएफ वॉकी-टॉकी और लगभग 900 सीसीटीवी सिस्टम का बखूबी प्रबंध कर रहा है। वीडियो कॉन्फ्रेंस, वेब मीटिंग/वेबिनार को उच्च प्रबंधन की आवश्यकता के अनुसार प्रबंधित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी फुटेज के छवियों को कैप्चर करने से लेकर यूआरएम, बीआरएम, प्लेट मिल जैसे स्थानों पर हमारे उत्पादन प्रक्रिया के निरीक्षण हेतु लगे उच्च गति वाले कैमरों को संभालने तक अनेक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है।