नगर पंचायत उतई के वार्ड क्रमाँक 07 में नवनिर्मित ओपन जिम का शुभारंभ

गार्डन परिसर पर फलदार वृक्षा रोपण पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं वर्तमान जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन नगर पंचायत उपाध्यक्ष रवीन्द्र वर्मा पार्षद भीमसेन सिन्हा के द्वारा किया गयाlउतई वासियों की हाईटेक स्टाइल में व्यायाम कही पीछे छूटता जा रहा है और लोग बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। ऐसे में पार्कों में ओपन जिम की सुविधा प्रदान कर नगरवासियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की प्राधिकरण की मुहिम रंग ला रही है।माया बेलचंदन ने कहा की इस जिम के द्वारा वह बच्चे एवं बुजुर्ग अपने शरीर को स्वस्थ व फीट रख सकेंगे इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं वर्तमान जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन,नगर पंचायत उपाध्यक्ष रविंद्र वर्मा,जिला उपाध्यक्ष डॉ अनिल साहू, महामंत्री सोनू राजपूत, सांसद प्रतिनिधि घनश्याम चंद्राकार,पार्षद भीमसेन सिन्हा,नेता प्रतिपक्ष योगेश ठाकुर,पूर्व पार्षद लक्ष्मीनारायण साहू,चंदू देवांगन,भाजयुमों उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार यदु, प्रखर बेलचंदन,रूपेश पारख, छबिलाल साहू,उपसरपंच संघ ब्लाक अध्यक्ष शीतला ठाकुर,जिला कार्यकारणी सदस्य लता सोनवानी,नीलम गढ़े ,शुभम वर्मा,अधिक संख्या में नगरवासी उपस्थित रहें।