छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जल है तो कल है बीएसपी अस्पताल नंदनी माइंस में बोर खनन मंत्री गुरु रूद्र कुमार जी के अनुशंसा से डॉक्टर सहित अस्पताल स्टाफ में हर्ष एवं मंत्री जी को आभार व्यक्त किए।

अहिवारा से सेंटी दास की खबर 

छत्तीसगढ़ दुर्ग :- जल है तो कल है
बीएसपी अस्पताल नंदनी माइंस में बोर खनन मंत्री गुरु रूद्र कुमार जी के अनुशंसा से डॉक्टर सहित अस्पताल स्टाफ में हर्ष एवं मंत्री जी को आभार व्यक्त किए।

बीएसपी अस्पताल नंदनी माइंस में बोर खनन की मांग कई दिनों से थी नंदनी माइंस के इंटक अध्यक्ष उमेश मिश्रा ने क्षेत्र के कैबिनेट मंत्री जगतगुरु गुरुरुद्र कुमार जी से मांग रखी थी और आज यह मांग पूरी हुई यह मांग पूरी होने पर बीएसपी अस्पताल के डॉक्टर पायल यादव, नर्स मिथिला कौशल, बेम प्रकाश, कृष्णा कौशल, उपस्थित होकर हर्ष और मंत्री जी को आभार व्यक्त किए कि हमारे द्वारा काफी दिनों से मांग थी वह पूरी हुई इस अवसर में इंटक अध्यक्ष उमेश मिश्रा, इंटक सचिव सोहन चंद्राकर, इंटक उपाध्यक्ष वाय पी ठाकुर वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद रामकृष्ण किट्टा,रामपाल नाविक इंटक जिला सचिव, कांग्रेश के संगठन मंत्री सेंटी दास, उपाध्यक्ष हनी दास, उपस्थित थे। इंटक के अध्यक्ष उमेश मिश्रा जी ने कहा बीएसपी के अस्पताल में बहुत ही जरूरत रहती है पानी की जो कि बीएसपी के द्वारा दी जाती है जरूरत के समय आवश्यकता पड़ती है उसे पानी नहीं मिलता है इसलिए बोर खनन की आवश्यकता रही है और मैं आभार व्यक्त करता हूं हमारी लंबित मांग को पूरी की ,हमारे क्षेत्र के कैबिनेट मंत्री जगत गुरु गुरु रूद्रकुमार जी का आशीर्वाद हमेशा हमारे क्षेत्र में बना रहे यही मैं उनसे कामना करता हूं

अहिवारा कांग्रेस के संगठन मंत्री सेंटी दास
हमारे जगतगुरु गुरु रूद्र कुमार जी के आशीर्वाद से बना रहे कि हमारे आवश्यकताओं को समय-समय पर पूरी होती रहे यह लंबित मांगे थे और बोरखनन की लंबित मांगें भी पूरी हुई है मंत्री गुरु रूद्र कुमारजी को कोटि-कोटि आभार मानता हूं अहिवारा क्षेत्र के विकास में मंत्री गुरु रुद्र कुमार जी का हमेशा आशीर्वाद बना रहे।

Related Articles

Back to top button