Uncategorized
मास्क नहीं पहनने वाले 120 लोगों पर लगा स्पॉट फाइन
मास्क नहीं पहनने वाले 120 लोगों पर लगा स्पॉट फाइन
नारायणपुर 16 जुलाई 2020 -जिले में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने पर आज गुरुवार 16 जुलाई को नगर पालिका द्वारा 8 लोगों पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई की गई है। नगर पालिका दल
द्वारा जिले के सार्वजनिक स्थल, दुकानों, होटलों एवं बाजार क्षेत्र में बिना मास्क के पाये गये अब तक कुल 120 व्यक्तियों पर प्रति व्यक्ति 100 रूपए का स्थल पर ही स्पॉट फाइन की कार्रवाई की गइ है। इस प्रकार 12000 रूपए का जुर्माना वसूला गया है। साथ ही दुकानदारों एवं ग्राहकों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा एक समय में किसी भी दुकान में अधिक व्यक्तियों के नहीं रहने की समझाईश दी गई। नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि सार्वजनिक स्थल पर मास्क नहीं पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने एवं एक समय में एक दुकान के अंदर अनुमति व्यक्तियों से अधिक व्यक्ति पाये जाने पर स्पॉट फाइन करने की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।