मास्क नहीं लगाकर सार्वजनिक स्थानों पर घूमते पाये गये लोगों पर कार्यवाही की गयी।
मास्क न पहने वाले लोगों पर लगा जुर्माना
नारायणपुर 15 जुलाई 2020-कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देश पर आज नगर पालिका दल द्वारा कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए मास्क नहीं लगाकर सार्वजनिक स्थानों पर घूमते पाये गये लोगों पर कार्यवाही की गयी। नगर पालिका के कर्मचारियों का दल द्वारा नगर के दुकानों, मुख्य मार्गो एवं चौक चौराहों पर मास्क लगाकर नहीं आने वाले 15 लोगों पर चलानी कार्यवाही करते हुए 1500 रूपये का जुर्माना वसूला है। अधिकारियों ने मास्क नहीं लगाने वाले लोगों को कोरोना वायरस की गंभीरता को समझते हुए मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, साबुन या सेनेटाइजर से हाथों को बार-बार साफ करने की समझाईश दी।
बता दें कि कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने बीते दिन कोरोना वायरस के संक्रमण एवं रोकथाम हेतु गठित जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक अधिकारियों को मास्क लगाये बिना सार्वजनिक स्थानांे, दुकानों आदि पर घुमने वाले लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। जिस पर कार्यवाही करते हुए नगर पालिका द्वारा अब तक 11200 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है।