कलेक्टर ने निर्माण कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्य दिशा-निर्देश दिए
आश्रम-छात्रावास और स्कूल भवन निर्माण कार्यों को 15 अगस्त तक पूरा करने के निर्देश
कलेक्टर ने निर्माण कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्य दिशा-निर्देश दिए
कवर्धा, 15 जुलाई 2020। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने आज यहां जिला कार्यालय के सभा कक्ष में निर्माण एजेंसी विभाग के अधिकारियों संयुक्त बैठक लेकर निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर श्री शर्मा ने आदिमजाति विकास विभाग तथा स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत बन रहे प्रगतिरत आश्रम-छात्रावास और स्कूल भवन निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए उन सभी निर्माण कार्यों को आगामी 15 अगस्त तक पूरा करने क लक्ष्य दिए। उन्होने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखें। कलेक्टर ने कुई-कुकदूर में बालक एवं बालिका के लिए बन रहे अलग-अलग छात्रावास भवन के प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि बजट से संबंधित समीक्षा को दूर कर लिया गया है,निर्माण कार्यों में प्रगति लाए। कलेक्टर ने जिले के सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देंश दिए। उन्होने कहा कि शासकीय भवन निर्माण कार्यों में किसी स्थल को लेकर कोई समस्या या अतिक्रमण की समस्या तो तत्काल बतलाए। उन सभी अवरूद्धों को तत्काल दूर किया जाएगा।
कलेक्टर श्री शर्मा ने समीक्षा बैठक में पंचायत एवं ग्रमीण विकास विभाग के तहत स्वीकृत कार्यों, मुख्यमंत्री ग्रामीण विकास योजना कार्य, छतीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ावर्ग क्षेत्र विका प्राधिकरण योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्टीय रूर्बन मिशन, स्कूल शिक्षा मद के तहत निर्माण कार्यों, सांसद आदर्श ग्राम योजना, विधायक आदर्श ग्राम योजना, सुराजी ग्राम योजना के तहत स्वीकृत गौठान निर्माण, बाड़ी विकास, सामुदायिक स्वच्छ परिसर निर्माण सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्वीकृत एवं प्रगतिरत कार्य,जिला योजना संख्याकीय विभाग द्वारा स्वीकृत कार्य,अनुसूचित जाति प्राधिकरण के तहत स्वीकृत कार्य, लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यो, खनिज जिला न्यास संस्थान के तहत स्वीकृत कार्यों, मुख्यमंत्री ग्राम गौरवपथ योजना के तहत स्वीकृत कार्य और मुख्यमंत्री घोषणा के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के, कवर्धा एसडीएम श्री विपुल गुप्ता, एवं समस्त निर्माण एजेंसी विभागीय अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे। .