बीएसपी के सीईओ दासगुप्ता ने नयी रेल कटिंग कार्बाइड सॉ मशीन का किया उद्घाटन

भिलाई। विगत दिनों प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत का आव्हान करते हुए नारा दिया वोकल फॉर लोकल। आज सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के रेल मिल बिरादरी ने इस नारे को चरितार्थ करते हुए आंतरिक संसाधनों से नई रेल कटिंग सॉ मशीन की स्थापना की। सेल के निदेशक प्रोजेक्ट्स एवं बिजनेस प्लानिंग एवं बीएसपी के सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता ने रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल-लाँग रेल काम्प्लेक्स के विजुअल-1 लाइन में आंतरिक संसाधनों और विशेषज्ञता से निर्मित नयी रेल कटिंग कार्बाइड सॉ मशीन का उदघाटन किया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) श्री बी पी सिंह सहित संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल के अधिकारी एवं कार्मिकगण उपस्थित थे। सीईओ श्री दासगुप्ता ने इस नई मशीन का उद्घाटन करते हुए संबंधित टीम व विभागों को हार्दिक बधाई सम्पे्रषित की।
मुख्य महाप्रबंधक आरएसएम, आरटीएस एवं आरपीडीबी एम एम गद्रे के नेतृत्व में महाप्रबंधक रेल मिल-याँत्रिकी के एन मलिक ने इस परियोजना को अपनी टीम की मदद से पूरा किया, परिणाम स्वरूप प्रत्यक्ष रूप से संयंत्र के लिए लाभार्जन के साथ बड़ी मात्रा में मुद्रा की बचत संभव हुई है। रेल मिल ने इस नयी मशीन को बहुत ही कम मात्रा में राशि खर्च करके तैयार कर लिया, जबकि नयी मशीन को विदेश से आयात करने की कीमत लगभग 10 करोड़ है।
विदित हो कि रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल विश्व की सबसे लम्बी 260 मीटर लंबी वेल्डेड रेलपातें बनाने वाली भिलाई इस्पात संयंत्र की एक महत्वपूर्ण इकाई है। वर्तमान परिदृश्य में लाँग रेलों की आपूर्ति की जिम्मेदारी यूनिवर्सल रेल मिल के साथ-साथ रेल मिल-लाँग रेल परिसर भी बखूबी निभा रहा है। उल्लेखनीय है कि रेल कटिंग कार्बाइड सॉ मशीन को विजुअल-1 लाइन में लींसिंगर रेल कटिंग मशीन के बाद लगाया गया है। लींसिंगर रेल कटिंग मशीन में कोई समस्या आने पर विजुअल-1 लाइन से लम्बे रेल का उत्पादन बंद हो जाता था। रेल मिल यांँत्रिकी विभाग प्रमुख श्री शैलेन्द्र कुमार छत्री ने बताया कि रेल कटिंग नयी मशीन विजुअल-1 लाइन की उत्पादन प्रक्रिया को तीव्र और प्रभावी बनाने में कारगर सिद्ध होगा।
रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल के महाप्रबंधक (याँत्रिकी) के एन मलिक जिनकी देखरेख में इस मशीन का निर्माण हुआ है, उन्होंने बताया कि उनकी टीम के सदस्यों में वरिष्ठ प्रबंधक (याँत्रिकी) आलोक श्रीवास्तव, प्रबंधक (याँत्रिकी) रविन्द्र सिंह, खितिश चन्द्र आचार्जी, प्रकाश शिवणकर, श्री रमेश द्विवेदी, प्रेमनाथ गुप्ता की भूमिका उल्लेखनीय रही। इसके अतिरिक्त इस रेल कटिंग कार्बाइड सॉ मशीन के निर्माण में संयंत्र के केंद्रीय इकाइयों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक वक्र्स बी पी सिंह ने इस मशीन की प्रशंसा करते हुए रेल मिल को नित नए प्रयासों से रेलपातों के उत्पादन में वृद्धि के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल के मुख्य महाप्रबंधक एम एम गद्रे ने रेल मिल टीम को इस परियोजना को सफलतापूर्वक पूरा करने लिए बधाई दी और उपस्थित संयंत्र के अधिकारियों को इस मशीन की स्थापना से होने वाले लाभों को बताया। श्री गद्रे ने जानकारी दी कि रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल में चल रहे नवसृजन एवं टीम भावना के माध्यम से उत्पादकता वृद्धि, लागत में कमी एवं सुरक्षित कार्य प्रणाली पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस समारोह को आयोजित करने में श्री चन्द्रशेखर सिंह एवं आशुतोष चैबे की भूमिका उल्लेखनीय रही।