आबकारी विभाग दुर्ग की कार्यवाही ,
अहिवारा से सेंटी दास की खबर
छत्तीसगढ़ दुर्ग :-.. . आज दिनांक 15.07.2020 को सहायक आयुक्त आबकारी महोदय श्री नोहर सिंह ठाकुर के दिशानिर्देशन में प्रातः सयुंक्त गश्त के दौरान ग्राम घटिया खुर्द, थाना नंदिनी अंतर्गत, दो प्रकरण मध्यप्रदेश निर्मित मदिरा गोवा व्हिस्की का कायम किया गया (1) आरोपी मिश्रीलाल आ. बिसाहू। मात्रा 7 पेटी = 63 बल्क लीटर, (2) आरोपिया गौरी बाई पारधी पति प्रमिला लाल पारधी। मात्रा 5 पेटी = 45 बल्क लीटर, कुल मात्रा 108 बल्क लीटर जब्त कर उक्त दोनों आरोपी के विरूद्ध छ.ग.आबकारी अधिनियम की धारा,34(2),59(क), 36,के अन्तर्गत कायम किया गया ,उक्त कार्यवाही दौरान आबकारी उपनिरीक्षक मनराखन नेताम, दीपक ठाकुर, स्वाति चौरसिया, नीलम स्वर्णकार मुख्य आरक्षक नेतराम राजपूत, आरक्षक विवेक श्रीवास्तव, जागेश्वर दाऊ , रोशन लाल बंजारे, गनपत बघेल तथा वाहन चालक वासु एवं पटेल साथ रहे।