छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान समारोह 20 अगस्त को…

भिलाई । छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जयंती व खेल दिवस के अवसर पर झीरमघाटी के शहीदों के नाम से खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले खिलाडिय़ों, प्रशिक्षकों, निर्णायकों, संघ व खेल पत्रकार को विभिन्न श्रेणियों में 20 अगस्त 2020 को कांग्रेसी स्पोट्र्स टैलेंट अवार्ड दिया जायेगा, । पंजीयन हेतु आवेदन, पता, कॉन्टेक्ट, उपलब्धि सम्बन्धी 3 शीर्ष प्रमाणपत्र हमें ड्डस्रद्ब1द्गद्गह्म्श्चह्म्ड्ड1द्गद्गठ्ठञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व पर मेल करें, आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2020 है। यह जानकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन एवं ख्वाजा अहमद प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (स्पोट्र्स सेल) ने दी है।