छत्तीसगढ़

श्रीमती समुंद सेवाराम कुर्रे अध्यक्ष जनपद पंचायत पंडरिया ने गरीब विकलांग हितग्राहियों को निःशुल्क ट्रायल सायकल वितरण किया

श्रीमती समुंद सेवाराम कुर्रे अध्यक्ष जनपद पंचायत पंडरिया ने गरीब विकलांग हितग्राहियों को निःशुल्क ट्रायल सायकल वितरण किया

कुन्डा न्यूज-प्रदीप रजक
मुख्य मंत्री समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत गरीब विकलांग हितग्राहियों को निःशुल्क ट्रायल सायकल वितरण किया जा रहा है।इस योजना के तहत् पंडरिया जनपद अध्यक्ष समुंद सेवाराम कुर्रे के पहल पर पंडरिया जनपद के गरीब विकलांग हितग्राहियों को निःशुल्क ट्रायल सायकल छत्तीसगढ़ शासन के समाज कल्याण विभाग से पंडरिया जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी बिना दिक्षित के कुशल मार्गदर्शन से पंडरिया जनपद पंचायत में विकलांग हितग्राहियों को ट्रायल सायकल वितरण किया गया।

 

ट्रायाल सायकल मिलने पर विकलांग हितग्राहियों की चेहरे पर खुशी की झलक देखने को मिला।मुख्य मंत्री कल्याण विभाग के द्बारा यह योजना समाज मे पिछड़े वर्गों व गरीब विकलांग के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य वितरण किया जा रहा है।ताकि विकलांग भाईयों व बहनों को एक सहारा मिल जाये जिससे वे एक स्थान से दुसरे स्थान तक आने जाने मे असानी हो।ट्रायल सायकल के माध्यम से विकलांग कुछ रोजगार भी कर सकते है।ट्रायल सायकल वितरण के अवसर पर तुलश कश्यप जनपद उपाध्यक्ष,उत्तरा गोकुल साहू सभापति,एवं पंडरिया जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधि व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button