छत्तीसगढ़

रिकॉर्ड दुरूस्त करने राशि की मांग, पटवारी निलंबित

रिकॉर्ड दुरूस्त करने राशि की मांग,
पटवारी निलंबित,

अजय शर्मा की रिपोर्ट
जांजगीर-चांपा, जिले की नवागढ़ तहसील में पदस्थ पटवारी द्वारा रिकार्ड दुरूस्त करने राशि की मांग की जाने के कारण एस डी एम जांजगीर श्रीमती मेनका प्रधान ने पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
नवागढ़ के हल्का नंबर 11 में पदस्थ पटवारी पंचराम वस्त्रकार द्वारा देवनारायणध्जगेश्वर और रामखिलावन वल्द छोटेलाल से भूमि का रिकॉर्ड दुरूस्त करने के एवज में राशि की मांग की जा रही थी। इसकी शिकायत मिलने पर एस डी एम श्रीमती मेनका प्रधान ने इसे गंभीरता से लेते हुए पटवारी के इस कृत्य को सिविल सेवा आचरण नियम के विरूद्ध और स्वेच्छाचारिता का द्योतक मानते हुए पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित पटवारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय नवागढ़ नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
नवागढ़ हल्का नंबर 11 का प्रभार पटवारी श्री टिकेंद्र दीवान को सौंपा गया है।

 

 

 

 

समाचार विज्ञापन हेतु संपर्क करे-9425569117

Related Articles

Back to top button