खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कक्षा 12वीं के परीक्षा में डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के सहयोग से राजहरा में संचालित डीएव्ही इस्पात पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई कक्षा-12वीं के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने ऑल इण्डिया सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2020 (एआईएसएससीई कक्षा-12 वीं) का परिणाम घोषित कर दिया है। डीएव्ही इस्पात पब्लिक स्कूल, राजहरा से 127 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे जिसमें से 125 बच्चे सफल रहे। कुल मिलाकर बीएसपी स्कूलों का परीक्षाफल 95.20 प्रतिशत रहा। 21 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। विज्ञान संकाय में शत-प्रतिशत परिणाम रहा जिसमें 82 छात्र इस संकाय में उपस्थित हुए और सभी छात्र उत्तीर्ण हुए। इनमें से कुल 20 छात्र 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने में सफल हुए। इसी क्रम में वाणिज्य संकाय में कुल 45 छात्र परीक्षा में बैठे 43 छात्र उत्तीर्ण हुए और 2 छात्र पूरक में आए।

डीएव्ही इस्पात पब्लिक स्कूल, राजहरा में 21 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इनमें शामिल हैं, विज्ञान संकाय के अनुभव वर्मा (95.20 प्रतिशत), शुभेन्दु आचार्जी (94.20 प्रतिशत), कु. साक्षी कुमारे (93.80 प्रतिशत), सत्मय द्विवेदी (93.40 प्रतिशत), हिमांशु यादव (93.40 प्रतिशत), पीयूष कुमार सिंह (93.00 प्रतिशत), कु. अनिषा मेंढे (92.60 प्रतिशत), कु. जिज्ञासा परिरा (92.20 प्रतिशत), ईशांत बिशी (92.00 प्रतिशत), नोहर सिंह साहू (92.00 प्रतिशत), कु. अनुष्का खरे (91.80 प्रतिशत), राहुल दनदोना (91.80 प्रतिशत), कु. हिमांजलि साहू (91.40 प्रतिशत), कु. अलंकृत महतो (91.40 प्रतिशत), (95.20 प्रतिशत), कु. रश्मि (90.80 प्रतिशत), कु. श्वेता साहू (90.80 प्रतिशत), प्रांजल गुप्ता (90.60 प्रतिशत), वाणिज्य संकाय के कृस्टि जोसेफ (90.60 प्रतिशत), विज्ञान संकाय के विशाल दास (90.40 प्रतिशत), प्रकाश कानर (90.20 प्रतिशत) और प्रज्ज्वल कुमार (90.00 प्रतिशत)।

Related Articles

Back to top button