कलेक्टर ने मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कि कोरोना का सबसे बेहतर बचाव का तरीका सोशल डिस्टेंसिंग और मुंह ढंकना
सबका संदेश के लिए परितोष शर्मा की खबर महासमुंद से
जिला जनसंपर्क कार्यालय महासमुंद (छ.ग.)
समाचार
कलेक्टर ने मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कि
कोरोना का सबसे बेहतर बचाव का तरीका सोशल डिस्टेंसिंग और मुंह ढंकना
महासमुंद 14 जुलाई 2020/ सोमवार को एक कोरोना पॉजिटीव की रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से पहले से अधिक चैकन्ना हो गया है। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल इस पर पूरी नजर बनाये हुए हैं। उन्होंने लोगों से सार्वजनिक और भीड़-भाड़ वाले स्थानो पर जरूरी होेने पर ही जाने की अपील की है। दुकानदारों से भी उन्होंने आग्रह किया कि वे सदैव मास्क पहनें और अपने स्टाफ को भी मास्क पहनकर रहने कहें। उन्होंने दुकानदारों से अपेक्षा की कि दुकान पर सामान लेने आये ग्राहकों से भी मास्क पहनने को कहें। उन्होंने सभी सरकारी अधिकारियों से कहा कि वे भी सदैव माॅस्क लगाकर कार्यालय आएं और अपने अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारी को भी माॅस्क लगाकर कार्यालय आने और ड्यूटी के दौरान माॅस्क लगाकर कार्य करने को कहें। उन्होंने कहा कि कोरोना का सबसे बेहतर बचाव का तरीका सोशल डिस्टेंसिंग और मुंह ढकना ही है।
कलेक्टर श्री गोयल जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व और मुख्य नगर पालिका अधिकारी के साथ पुलिस अधिकारियांे को भी कहा है कि सड़क पर निकलते समय या सार्वजनिक स्थानांे पर बिना मास्क के घूमते पाये जाने वाले लोगों पर जरूरी कार्यवाही करने और नियमानुसार जुर्माने लगाने को कहा। उन्होंने जिलेवासियों से कहा है कि बाहर निकलते वक्त मुँह ढॅककर कर निकलें, इसके लिए मास्क या गमछे का इस्तेमाल कर सकते हैं। कलेक्टर ने कहा कि दुकान से सामान खरीदते समय या लोगों से बात करते समय सोशल डिस्टेंसिंग, सामाजिक दूरी बनाये रखें और हाथों का सेनीटराईज करते रहें।
लग्न््न्न्््न््न्न््न््न््््न््न््न्न्््न््न्न््न््