कोंडागांव: वूमंस जिम आरजे फिटनेस क्लब द्वारा महिला दिवस पर फिटनेस कार्यकम आयोजित

कोंडागांव । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कोंडागांव शहर में संचालित एकमात्र वूमंस जिम- आरजे फिटनेस क्लब के द्वारा शहर के हृदय स्थित गार्डन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां पर योग शिक्षिका अंजली अवस्थी ने योग की बारीकियों के बारे में एवं महिलाओं के स्वास्थ्य के संबंधी जानकारियां प्रदान की इस मौके पर अपने अपने कार्य क्षेत्र पर सराहनी कार्य करते हुए जिले का नाम रोशन करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुई महिलाओं ने अपने अनुभव साझा कीये ।
आरजे फिटनेस क्लब की संचालिका रागिनी जयसवाल ने जानकारी दी कि महिलाओं को उनके सेहत के संबंध में जागरूकता लाने के विचार से इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया है अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर इस कार्यक्रम को आयोजित करने का मकसद महिलाओं में सेहत एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना है आगामी दिनों में संस्था के द्वारा ऐसे और भी कार्यक्रम वक्त वक्त पर आयोजित किए जाएंगे ।
महिला दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में..अलका साहू, चंद्रकिरण तिवारी, अनिता तिवारी, डॉक्टर नीता मिश्रा, मिनी जैन, सारिका दीवान , सीखा गुप्ता, सरिता मांझी, उत्तरा साहू, सरिता मंडावी, पायल चोपड़ा, लीना मेश्राम, वर्षा रॉय, अर्चना श्रीवास्तव, साक्षी कश्यप, अर्चना दास , नेहा कौर, काजल कुमार, शरणजीत कौर, परमिंदर कौर, सोनिया दहिया महिलाएं उपस्थित थी ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008