चार दिन पहले घर से निकले युवक का शव नदी में तैरते मिला
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2019/03/Screenshot_2018-12-12-08-53-08-173_com.android.chrome.jpg)
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ पथरिया- थाना क्षेत्र के ग्राम बगबुड़वा से बुधवार की शाम को सीमेंट लेने पथरिया जाने के नाम से निकले युवक की लाश बरछा के पास आगर में मिली। लोगों ने सुबह लाश देखी। इस पर मृतक के भाई ने उसे पहचान किया। मृतक के गले और सिर में चोट के निशान थे। पुलिस हत्या कर शव को नदी में फेंके जाने की दिशा में जांच में जुट गई है। इसकी सूचना पर एसपी सीडी टंडन मौके में पहुंचे।
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह ग्राम बरछा के पास आगर नदी में आसपास के खेत में रखवाली करने वाले लोग पानी लेने गए थे। उन्होंने नदी में एक शव को देखा उन्होंने तुरंत इसकी सूचना आसपास के अन्य लोगों और पथरिया पुलिस को दी। यह खबर आग की तरह आसपास के गांव में फैल गई और घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर टीआई आनंद राम बल के साथ पहुंचे। उन्होंने शव को नदी से निकलवा कर मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई कर उसकी शिनाख्ती कराया। इस दौरान भीड़ में उपस्थित ग्रामीण मोहितराम गोंड़ पिता इतवारी राम गोंड़ ने मृत युवक की पहचान जोहन राम गोंड़ पिता इतवारी (40)के रूप में करते हुए उसे छोटे भाई बताया। मृतक का शव फूल गया था और गले और सिर में चोट के निशान दिख रहा था। पुलिस ने मर्ग पंचनामा के बाद शव को पीएम के लिए भेजा और पीएम कराकर शव को परिजन को सौंप दिया गया।
तीन दिन से लापता था मृतक
पुलिस ने बताया कि मृतक जोहन राम बुधवार की शाम को घर वालों से सीमेंट लेने के लिए पथरिया जाने की बात कहकर निकला था, इसके बाद वापस ही नहीं आया। इसके बाद घर वाले अपने परिवार के बीच उसकी खोज खबर लिए ,लेकिन उसका कहीं भी पता नही चला। मृतक जोहन के घर में उसकी पत्नी के साथ ही एक बेटी, दो बेटे रहते हैं । वह रोजी मजदूरी कर परिवार चला रहा था।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117