छत्तीसगढ़

अखंड ब्राम्हण समाज जिला इकाई जांजगीर देश की शांति और कोरोना महामारी की शांति के लिए रुद्र अभिषेक किया गया

अखंड ब्राम्हण समाज जिला इकाई जांजगीर देश की शांति और कोरोना महामारी की शांति के लिए रुद्र अभिषेक किया गया
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर

पवित्र सावन मास के द्वितीय सोमवार को नगर के भीमा तलाब के तट पर स्थित शनिदेव मन्दिर परिसर पर अखण्ड ब्राह्मण समाज जांजगीर के सदस्यों द्वारा दुग्धाभिषेक का सफल आयोजन किया गया व मंत्रोच्चारण सहित भगवान शिव के मूर्ति की पूजा अर्चना व दुग्धाभिषेक कर नगर एवम देश के सुख शांति की याचना कि गयी,उक्त दुग्धाभिषेक को पूर्ण कराने में आचार्य श्री आशीष दुबे(अमोरा रेमण्ड वाले) व आचार्य श्री संजय दुबे जी का योगदान रहा व साथ ही समाज के लोगो के द्वारा शनि मंदिर परिसर में वृक्षारोपण का पुनीत कार्य भी किया गया उक्त कार्यक्रम में पूण्य के भागीदार बनने अध्यक्ष अजय शर्मा,उपाध्यक्ष प्रदीप तिवारी,संयोजक प्रेमचंद शर्मा,कोषाध्यक्ष सोमेश शुक्ला,संतोष शर्मा,हुलेश्वर द्विवेदी,रामकृष्ण शर्मा,कान्हा तिवारी,अतुल्य त्रिपाठी,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशा दुबे,उपाध्यक्ष मोहिनी शुक्ला,सचिव रेखा त्रिपाठी,कुसुम शुक्ला,कस्तूरी तिवरी,मंजू शर्मा,ललिता शर्मा,सीमा शर्मा,सरस्वती,लता द्विवेदी,प्रांजली द्विवेदी,रजनी उपाध्याय आदि उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button