हुड़दंगियों पर होगी कार्रवाई
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ पथरिया- होलिका दहन और रंगोत्सव में हुड़दंगियों को रोकने के लिए कार्रवाई करने की बात पथरिया थाना प्रभारी आनंद राम ने शांति समिति की बैठक में कही। उन्होंने कहा आनंद उत्सव का तैयार में किसी प्रकार की अशांति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
थाना प्रभारी राम ने आम लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए उनसे सुझाव मांगे। जिस पर लोगों ने कहा कि होली में होने वाले हुड़दंग का सबसे प्रमुख कारण शराब है। पर्व के दिन पहले ही शुष्क दिवस घोषित कर दिया गया है। लेकिन इसके बाद कोचिया द्वारा बड़ी मात्रा में बेची जाती है, इससे माहौल खराब होता है। इस पर थाना प्रभारी ने गंभीरता से लेते हुए निरीक्षण का आश्वासन दिया। बैठक में नायब तहसीलदार महेश्वर सिंह उइके ने नगर पंचायत अमला को पानी की पूरी व्यवस्था रखने और रंग गुलाल के व्यापार करने वालों को सड़क से थोड़ी दूर दुकान लगाने के लिए निर्देश दिए। पथरिया एनीकट में नहाने पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है ,इसकी मुनादी नगर पंचायत के अमले द्वारा कराई जाएगी। थाना प्रभारी राम ने बताया कि पुलिस कर्मी त्योहार के दिन गश्त करेंगे। उन्होंने पानी, बिजली की व्यवस्था सुचारू रूप से रखने की बात भी कही । इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह छाबड़ा, ओमू दीवान, मनोज निषाद, गणेश सोनी, गया डडसेना, रघुनदंन कर्माकर सहित शांति समिति के सदस्य एवं प्रशासनिक अमले के पटवारी नरेंद्र टांडे, कृष्ण कुमार साहू अन्य उपस्थित रहे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117