छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

स्वस्थ्य केन्द्र वैशालीनगर में कक्ष निर्माण का लोकार्पण

BHILAI:-विगत दिनों शासकीय प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र वैशालीनगर में एक कक्ष का निर्माण कार्य जन जागृति समिति वैशालीनगर द्वारा कराया गया। उक्त कक्ष का लोकापर्ण नारायण दत्त तिवारी समिति अध्यक्ष किया गया। अस्पताल में कमरों की कमी को ध्यान में रखकर उक्त कमरे का निर्माण कर दान स्वरुप शासकीय प्राथमिक केन्द्र वैशालीनगर को प्रदान किया गया। श्री तिवारी नें भविष्य में आगे भी सहयोग देने का आश्वासन दिया। लोकापर्ण के अवसर पर नागरिक सहकारी बैंक सेक्टर.6 भिलाई के पूर्व अध्यक्ष मोहन लाल गुप्ता ने कहा कि इस स्वास्थ्य केन्द्र में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञाओं की मांग शासन से की हैए क्योकि शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आस.पास के लोगों को लाभाविन्त करता है। इस अवसर पर जन-जगृति समिति पदाधिकारी श्रीमती सुमन पुरोहित, गुलाब राव सोनारे, श्रीमती गुरुबक्श कौर नादड़, तरसेम लाल मेहरा, रतनलाल गोयाल, शारदा प्रसाद पाटकर अजय सिरबावेकर, चिकित्सा प्रभारी कृष्णा देवनानी, श्री बघेलए, देशमुख आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button