छत्तीसगढ़
हमारे देश एक ओर कोरोना संकट से जूझ रहा है तो दुसरी ओर युवा श्रेणी दृढ़ निष्ठा के साथ गरिमामयी कार्य कर रही हैं लोगों को जागरूक कर रहे हैं

हमारे देश एक ओर कोरोना संकट से जूझ रहा है तो दुसरी ओर युवा श्रेणी दृढ़ निष्ठा के साथ गरिमामयी कार्य कर रही हैं लोगों को जागरूक कर रहे हैं,
ग्राम पंचायत हरियरपुर के गांव बोधीपारा में लोगों को वृक्षों के बारे उनके विभिन्न गुणों से अवगत कराया और लोगों को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया गया तथा उनकी देखभाल रक्षा स्वयं करने के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए अपील किया गया है एवं
7 वृक्ष पीपल के
2 वृक्ष बरगद
10 पेड़ आम
5 पेड़ जामुन
के लगाकर लोगों को उत्साहित किया जा रहा है जिससे लोग काफी हद तक सुचारू रूप से भावुक होकर गांव में बंजर जमीन खाली जगह तलाब किनारे पेड़-पौधे लगा रहे हैं
जिसमें अहम भूमिका- हरिओम सिंह
ठाकुर राजेश यादव ,करन यादव, किशन यादव,भोजराम यादव भकडूराम यादव, कोतवाल भरत चौहान और गांव के अन्य सदस्य शामिल हैं
हरिहर गांव, सुघर गांव