छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
हैवी ट्रांसपोर्ट परिसर में लोगों का किया गया कोरोना का जांच परीक्षण
BHILAI:-ट्रांसपोर्ट नगर स्थित हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी परिसर में कोविड-19 करोना जांच परीक्षण का कार्यक्रम शासकीय चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा संपन्न किया गया। बड़ी संख्या में हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारी वाहन चालक हेल्पर एवं मैकेनिक इस जांच प्रक्रिया में शामिल हुए साथ ही कई ट्रांसपोर्ट मालिकों ने भी अपने जांच कराया हैवी ट्रांसपोर्ट के संचालक इंद्रजीत सिंह छोटू ने सभी कर्मियों को जांच कराने के लिए प्रेरित किया और शासन के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि आम आदमी का निशुल्क परीक्षण बहुत बड़ी बात है क्योंकि अलग से जांच कराने पर 4500 हजार रुपए शुल्क देना पड़ता है उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई देते हुए उनके इस प्रयास की सराहना की एवं छत्तीसगढ़ शासन के प्रति आभार व्यक्त किया इसअवसर पर 30 लोगों की जांच पूरी की गई।