Uncategorized

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा 16 जुलाई को 

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा 16 जुलाई को 
नारायणपुर, 11 जुलाई 2020- जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छेरीबेड़ा और ओरछा में कक्षा 6वीं के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 16 जुलाई दिन रविवार को प्रातः 10.30 से 12.30 बजे तक जिला मुख्यालय में परीक्षा केन्द्र स्थापित किया गया। जिसमें एकल्व्य आवासीय विद्यालय छेरीबेडा का परीक्षा केन्द्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर को बनाया गया है। जिसका केन्द्राध्यक्ष प्राचार्य श्री ए.के. स्वर्णकार को बनाया गया है। जिसमें रोल नंबर 176001 से 176200 तक आने वाले विद्यार्थियों की परीक्षा होगी। वहीं एकलव्य आवासीय विद्यालय छेरीबेड़ा और ओरछा के केन्द्राध्यक्ष प्राचार्य श्री मनोज बागड़े को बनाया गया है। विद्यार्थी जिनका रोल नंबर 176201 से 176344 और 176499 से 176553 है। उनके लिए परीक्षा केन्द्र शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर को निर्धारित किया गया है। 
प्रवेश परीक्षा संचालन के दौरान कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी समस्त दिशा-निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करते हुए परीक्षार्थियों द्वारा निर्धारित सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जाएगा। सभी परीक्षार्थी स्वयं मास्क, साफ कपड़ा, रूमाल से अपना मुंह अनिवार्य रूप से ढंककर या बांधकर आएं और परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने के पूर्व परीक्षार्थी स्वयं को सेनेटाइज करके ही प्रवेश करें। प्रवेश परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी हेतु कार्यालय सहायक आयुक्त, कार्यालय जगदलपुर से सम्पर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button