देश भर में पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर प्रदर्शन हो रहा है। वहीं कबीरधाम जिले से ग्राम कुटेली में एक अनोखा प्रदर्शन प्रकाश में आया है
देश भर में पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर प्रदर्शन हो रहा है। वहीं कबीरधाम जिले से ग्राम कुटेली में एक अनोखा प्रदर्शन प्रकाश में आया है। अब तक शहरों में हो रहे थे पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर प्रदर्शन । आज ग्रामीण में भी किया गया सांकेतिक प्रदर्शन |
जिला पंचायत सदस्य छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश सहसचिव व जवाहर मंच के जिला संयोजक श्री तुकाराम चंद्रवंशी के निर्देश अनुसार , अभय सूर्यकांत गंधर्व युवा कांग्रेस कवर्धा के नेतृत्व में ग्राम कुटेली में सांकेतिक प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया अभय सूर्यकांत गंधर्व ने कहा कि 2013 में केंद्र की यूपीए सरकार के द्वारा 50 पैसे तेल के दामों में वृद्धि की गई थी, तब नरेंद्र मोदी जनता को गुमराह करते हुए कहते थे कि केंद्र में उनकी सरकार आते ही 35 रुपये लीटर पेट्रोल व 30 रुपये लीटर डीजल देगी। अब जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं तब डीजल के दाम पेट्रोल से भी अधिक हो गए हैं। जब कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कच्चे तेल के दाम बहुत कम है। देश में कोरोना महामारी दिन प्रतिदिन फैलती जा रही है और काफी समय तक पूरे देश में पूर्ण लॉक डाउन किया गया था जिसके कारण ग्रामीण इलाकों की आर्थिक स्थिति काफी बिगड़ चुकी है और ऐसे में डीजल पेट्रोल के दामों में वृद्धि कर गरीबों के समस्यायों को बढ़ा रही है सौरभ दुबे युवा कांग्रेस कवर्धा ने कहा कि सरकार के कुप्रबंधन के कारण कोरोना महामारी के चलते जनता पहले ही परेशान हैं। पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार वृद्धि करके जनता की कमर तोड़ रही हैं। केंद्र सरकार को जल्द से जल्द पेट्रोल डीजल के दामों में हुई वृद्धि को समाप्त कर जनता की परेशानी दूर करना चाहिए , दिनेश जोशी युवा कांग्रेस कवर्धा ने कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम में वृद्धि होने से मजदूरों की भी हालत बिगड़ गई है जो मजदूर अपना जीवन यापन करने और अपने परिवार का पालन पोषण करने दूर – दूर तक मजदूरी करने जाता है और दिन भर में 200 से 230 रुपए तक कमाता है उसका 80 रुपए पेट्रोल में ही चला जाता है तो बाकी बचे पैसों में मजदूर अपने घर को कैसे चलाएगा|
ग्राम वाशियो ने कहा कि – अब खेती किसानी के दिन आ गए है हमें किसी भी खाद्य या बीज हेतु गाड़ी किराए पे लगाना पड़ता है पेट्रोल डीजल के दामों में हुई वृद्धि के कारण गाड़ी किराए पे लाने पर हमे काफी ज्यादा नुकसान होता है |
इस कार्यक्रम में ग्रामवासी शामिल हुए जिसमे | तिहारी कौशिक, लक्ष्मी कौशिक, नीरा मरकाम , सोहागा मरकाम , मिथला बाई मरकाम, सुनीता गंधर्व, कृष्णा कौशिक , मिकन बाई कौशिक , जितेंद्र , कौशिक , मोतीराम मरकाम, गौरी बाई कौशिक, लता कौशिक, कुवरिया बाई मरकाम , अमिलाल मरकाम , रम्हला कौशिक , लक्ष्मी कौशिक , राजेन्द्र मरकाम , राकेश कौशिक, शिवा मेरावी , श्रीराम कौशिक, एवम
राहुल तिवारी, अभिनव पांडेय , कोमल दिवाकर मौजूद रहे
खबरों के लिए 7000748813