Uncategorized
सांसद एवं विधायक आज करेंगे 44 करोड़ रूपये से ज्यादा के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

सांसद एवं विधायक आज करेंगे 44 करोड़ रूपये से ज्यादा के कार्यों का
लोकार्पण एवं भूमिपूजन
नारायणपुर 10 जुलाई 2020- सांसद बस्तर संसदीय क्षेत्र श्री दीपक बैज और विधायक श्री चंदन कश्यप कल 11 जुलाई को नारायणपुर प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत माहका में आयोजित कार्यक्रम में 44 करोड़ से ज्यादा के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। लोकार्पण किये जाने वाले कार्यों में प्रमुख रूप से नारायणपुर और ओरछा विकासखंड में छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण द्वारा बनायी गयी 21 करोड़ 88 लाख रूपये की लागत से 17 सड़कों सहित छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण द्वारा 26 लाख 20 हजार रूपये के ग्राम पंचायत बेनूर और रेमावंड में सोलपल पंप और सोलप पॉवर प्लांट स्थापना कार्य शामिल है। इस प्रकार कुल 22 करोड़ 14 लाख रूपये के 22 कार्यों का लोकार्पण किया जायेगा।
सांसद श्री दीपक बैज इस दौरान 22 करोड़ 70 लाख रूपये के 57 कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे। इसमें प्रमुख रूप से सड़क, नलजल योजना, क्रेडा, आंगनबाड़ी भवन, गोदाम निर्माण, धान संग्रहण चबूतरा, नवीन ग्राम पंचायत भवन, यात्री प्रतिक्षालय एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्य शामिल है। मुख्य कार्यक्रम ग्राम माहका में प्रातः 11 बजे आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधी, पंचायत पदाधिकारियों के अलावा संगठन पदाधिकारी मौजूद रहेंगे