एचएससीएल भूतपूर्व कम्रचारी समिति की बठक 12 जुलाई को

BHILAI:-एचएससीएल भूतपूर्व कर्मचारी समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार 12 जुलाई को शाम 4 बजे एचएससीएल कॉलोनी सेक्टर 6 दुर्गा पंडाल पर आहुत की गई है। इस बैठक में आबंटित आवासों के किराया वृद्धि सहित अन्य मुद्दों पर एचएससीएल प्रबंधन को प्रभावी जवाब देने की भावी रणनीति तय की जायेगी। एचएससीएल भूतपूर्व कर्मचारी समिति के संयोजक एच.एस.मिश्रा ने बताया कि समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने गत 8 जुलाई को एचएससीएल के महाप्रबंधक एस.के.सिन्हा से मुलाकात किया। प्रतिनिधि मंडल में एच.एस.मिश्रा सहित समिति के एन.के.झा, सत्यनारायण गुप्ता, राजेश पाण्डेय, बीएम सिंह, एस.के.साहू, शिव कुमार प्रसाद,डीपी सिंह, किताबुद्दीन, जीपी सिंह सी.एन.गिरी आदि शामिल थे।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने महाप्रबंधक श्री सिन्हा के समक्ष बढ़े हुए आवास किराये की दर को कोलकाता मुख्यालय से अंतिम निर्णय आने तक लंबित रखते हुए, कंपनी को राजस्व मिलता रहे, इस लिहाज से पुराने दर पर किराया लेने का आग्रह किया। समिति के सदस्यों ने यह भी भरोसा दिया कि कोलकाता मुख्यालय से जो भी किराये की दर स्वीकृत होगी उसके वर्तमान दर के मुकाबले अधिक होने की स्थिति में अंतर राशि का भुगतान बाद में कर दिया जायेगा। इस बीच लंबे समय के रख रखाव के प्रति ध्यान नही दिए जाने से सुरक्षा की दृष्टि से रहने लायक नही रह गये आवासों का संधारण कराने की ओर भी महाप्रबंधक का ध्यानाकर्षण कराया गया। लेकिन हर बार की तरह अडिय़ल रवैय्या अपनाते हुए श्री सिन्हा ने साफ शब्दों में कहा कि आवासों का कोई संधारण नही होगा और न ही किराये वृद्धि की दर में किसी प्रकार की छूट दी जायेगी। अगर नही रहना है तो आवास खाली कर दें। श्री मिश्रा ने कहा कि 12 जुलाई को होने वाली बैठक में एचएससीएल प्रबंधन के अडियल रूख के खिलाफ प्रभावी जवाब देने की रणनीति तय की जायेगी। उन्होंने इस बैठक में एचएससीएल अधिकारी/ कर्मचारी, रेलवे, पुलिस, डीपीएस स्कूल, निगम व राज्य शासन के कर्मचारियों सहित अन्य सभी आवास आबंटितों से उपस्थित रहने का आग्रह किया है।