छत्तीसगढ़

आधार में जन्मतिथि गलत, सुधरवाने का सिर्फ एक ही मौका

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार- भारतीय नागरिकों की राष्ट्रीय पहचान के लिए इस समय सबसे जरूरी दस्तावेज है आधार कार्ड। मतदाता परिचय पत्र की तरह यह पहचान संबंधी सभी मामलों में मान्य है। यही वजह है कि भले ही कितनी मुश्किलें हो, लेकिन देश का हर नागरिक अपना आधार कार्ड जरूर बनवा रहा है। लेकिन यदि आपका आधार बन चुका और डेट ऑफ बर्थ यानी जन्मतिथि गलत हो गई है तो यह केवल एक बार ही सुधर सकती है, लिहाजा सचेत रहे और तुरंत इस गलती को सही करवाएं।

आधार जारी करने वाली अथॉरिटी यूआईडीएआई ने जानकारी दी है कि आपका आधार कार्ड बन गया है, लेकिन उसमें जन्म तारीख गलत दर्ज हो गई है तो अब आपके पास उसको ठीक करवाने का एक ही मौका है। यूआईडीएआई ने एक ट्वीट में कहा है कि आधार कार्ड की डिटेल्स में डेट ऑफ बर्थ केवल एक बार ही अपडेट कराई जा सकती है। बताया गया कि आधार कार्ड में पते को छोड़कर बाकि किसी भी तरह के अपडेशन के लिए आधार केन्द्र जाना होता है, इसलिए डेट ऑफ बर्थ भी आधार केन्द्र जाकर ही ठीक कराई जा सकती है। इसके लिए अपने साथ डेट ऑफ बर्थ के प्रमाण के तौर पर वैलिड डॉक्यूमेंट साथ लेकर जाएं।

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button