Uncategorized

पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी ई लोक अदालत

पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी ई लोक अदालत 

डोंगरगढ- कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभी तरह के कार्यो में बदलाव किया जा रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य के इतिहास में पहली बार राज्य में आयोजित होने वाली लोक अदालत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जिस्टी मीट, गूगल मीट एवं वाट्सप के माध्यम से आयोजित होगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए तालुका विधिक समिति की अध्यक्ष विभा पांडे ने बताया कि कोविड् 19 कोरोना महामारी के कारण पूर्व में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत निरस्त परिणामस्वरूप ई लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। लंबित मामलों के निराकरण एवं पक्षकारों को त्वरित न्याय उपलब्ध कराने की आवश्यकता को ध्यान रखते हुए 11 जुलाई शनिवार को राज्य स्तरीय विशेष ई लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष नितिन कुमार कश्यप एवं तालुका विधिक सेवा की अध्यक्ष विभा पांडे ने बताया कि इस ई लोक अदालत में पक्षकारों को न्यायालय तक आने की आवश्यकता नहीं है, पक्षकारों को अपने मामले राजीनामा के आधार पर निराकृत कराना है इसलिए संबंधित न्यायालयों में अधिवक्ता के साथ संपर्क कर राजीनामा आवेदन पत्र एवं डाकेट प्रपत्र जिसमें वह अपना व अपने अधिवक्ता का मोबाइल नंबर, वाट्सप नम्बर, जिस्टी मीट/गूगल मीट एप एवं वाट्सप आदि के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर न्यायालय में लंबित सिविल, मोटर दुर्घटना, दावा प्रकरण, पारिवारिक, आपराधिक प्रकरण, राजीनामा व अन्य राजीनामा योग्य मामलों का निराकरण किया जायेगा।
11 जुलाई को होने वाली विशेष लोक अदालत को सफल बनाने के लिए विभा पांडे द्वारा बार रूम के अध्यक्ष अशोक लिल्हारे व सभी अधिवक्ताओ की बैठक लेकर ई लोक अदालत में उपयोग होने वाली जिस्टी मीट व मोबाईल एप के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा लंबित प्रकरणों का निराकरण बिना भीड़ किये घर बैठे ही हो सके।

Related Articles

Back to top button