एबिवीपी ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया स्थापना दिवस

एबिवीपी ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया स्थापना दिवस
9 जुलाई 2020 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 72 वा स्थापना दिवस मनाया जिसमे आये वक्ताओं को सेनेटाइजर से हाथ साफ करवाया गया जिसके बाद उन्हें स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत करते हुए उनका उद्बोधन सुना कोरोना महामारी के कारण ये प्रोग्राम वर्चुवल
रखा गया सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी एवं माँ सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर आरम्भ किया गया अतिथि के रुप में राजेंद्र मिश्रा संचालक साई इंटरनेश्नल स्कूल,रामदयाल साहू सामाजिक कार्यकर्ता,भूपेंद्र नाग जी पूर्व राष्ट्रीय मंत्री,भुनेश जामड़ा सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे
राजेंद्र मिश्रा जी ने कहा कि एबिवीपी ना केवल छात्र हित अपितु राष्ट्र हित और समाज सेवा के कार्य मे लगी रहती है ऐसे कई आंदोलन और मांग विद्यार्थी परिषद ने किया है जो राष्ट्र को सशक्त करते है परिषद के समस्त कार्यकर्ता ज्ञान शील एकता के ध्य्ये वाक्य को चरितार्थ करते है सामाजिक कार्यकर्ता रामदयाल साहू जी ने कहा कि अभाविप शिक्षा के क्षेत्र में भारतीयता हेतु स्थापित गैर राजनीतिक छात्र संगठन है जिसने बताया कि समाज का परिवर्तन सत्ता से नही अपितु चरित्र से होता है अभावीप ने समय समय पर राष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी उपस्तिथि प्रकट की है जिला कार्य समिति सदस्य रोशन साहू ने विद्यार्थी परिषद के इतिहास को बताया कि कैसे परिषद ने देश की स्वतंत्रता के पश्चात से ही अपने रचनात्मक कार्यो के साथ-साथ एक जिम्मेदार छात्र संगठन की भूमिका निभाई है जो राजनीती नही राष्ट्र नीति और अपने कार्यो को पद नही दायित्व समझ कर कार्य करते है इसके साथ ही ऑनलाइन गतिविधियों में चलाये जा रहे पेंटिंग कॉम्पिटिशन,शार्ट वीडियो कॉम्पिटिशन के परिणाम घोषित हुए जिसमे ऋषभ यादव प्रथम,हर्षिता नामदेव द्वितीय एवं तृतीय अन्नू नेताम रही। इसके पश्चात चुनाव अधिकारी आदित्य रजक के द्वारा गत वर्ष की कार्यकारिणी को भंग करके नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसके निर्वाचन पश्चात नगर मंत्री के रूप में पुनः अजय ठाकुर एवं नगर सह मंत्री के रूप में आदित्य मिश्रा,आकाश राणा एवं लीना साहू मनोनीत हुए
कार्यक्रम का संचालन मुस्कान मोहबिया द्वारा किया गया आभार व्यक्त योगेश जैन ने किया कार्यक्रम के समापन वन्देमातरम गीत से हुआ