छत्तीसगढ़

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिए 8 बेरोजगारों से लाखो रुपये, खुद को अफसर बताकर कई को घुमाता रहा ठग

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर राजनांदगांव के एक बेरोजगार युवक समेत आठ लोगों के परिजनों को राजधानी रायपुर बुलाकर लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है। आरोपी नरेंद्र देवांगन अपने आप को रेलवे का अधिकारी बताकर ठगी के शिकार बेरोजगारों दो महीने तक घुमाता रहा। परेशान होकर पीड़ितों ने ठगी की शिकायत मौदहापारा थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने चार सौ बीसी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मौदहापारा थाना प्रभारी राहुल तिवारी ने बताया कि राजनांदगांव जिले के ग्राम जगलेश्वर निवासी पंथराम रजक (26) ने शिकायत दर्ज कराई कि रेलवे ने रेलवे (आपदा) के पद पर ऑनलाइन विज्ञापन के द्वारा भर्ती निकाली थी। बेवसाइट के जरिए पंथराम ने आवेदन किया था। आवेदन के बाद बेवसाइड लिंक में कुछ दिनों बाद परीक्षा आयोजित करने की जानकारी दी गई थी। परीक्षा ऑनलाइन कहीं से भी देने की सुविधा थी। परीक्षा के एक माह बाद रेलवे साइट पर इंटरव्यू का दिनांक 5 दिसंबर 2018 से 9 दिसंबर 2018 तक दिया गया था। इंटरव्यू के लिए पंथराम अपने पिता विष्णुराम रजक के साथ कचहरी चौक के पास स्थित कृष्णा काम्पलेक्स पहुंचा। वहां करीब 300 से अधिक उम्मीदवार पहले से उपस्थित थे। इंटरव्यू के बाद वहां मौजूद एक अधिकारी द्वारा यह कहा गया कि नौकरी पाने के लिए इंटरव्यू ही काफी नहीं है। आप लोग बहुत मेहनत से यहां तक पहुंचे हैं परंतु बिना पैसे के नौकरी की फाइनल सूची निकालना संभव नहीं है। उस शख्स ने तीन लाख रुपये की डिमांड की। बेटे के अच्छे भविष्य के खातिर इंटरव्यू वाले दिन ही विष्णुराम रजक को डेढ़ लाख रुपये नकद तथा बाद में बैंक खाते में डेढ़ लाख रुपये जमा करने को कहा गया।

ऐसे दिया गिरोह ने झांसा, विश्वास में लेकर ऐंठे पैसे

पंथराम रजक ने बताया कि अपने आप को रेलवे का अधिकारी बताकर बिलासपुर निवासी नरेंद्र देवांगन ने कई बेरोजगारों को नौकरी दिलाने का वादा कर झांसे में लिया और पैसे की मांग की। उसके साथ वहां पर कई और अधिकारी भी थे, इनमें एक का नाम रितेश था। पंथराम ने 7 दिसंबर 2018 को डेढ़ लाख रुपये का इंतजाम कर कृष्णा काम्पलेक्स स्थित दफ्तर में नरेन्द्र देवांगन को दिया तथा शेष डेढ़ लाख रुपये उसके द्वारा बताए गए यश बैंक के खाता नंबर 052750700001166 में जमा किया। यह खाता विषेसर लाल देवांगन नाम से था, जबकि नरेन्द्र देवांगन ने शासकीय बैंक खाता बताया था। पैसा जमा करने के बाद 15 दिन इंतजार करने को कहा गया। उसने बताया था कि ज्वाइनिंग लेटर दिल्ली से आएगा। कुछ दिन आगे-पीछे हो सकता है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button