छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कोसानाला के सौंदर्यीकरण हेतु एमआईसी ने निविदा दर को दी स्वीकृति

BHILAI NAGAR :- महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव की अध्यक्षता एवं आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी की उपस्थिति में गुरुवार को नगर पालिक निगम के सभागार में महापौर परिषद की बैठक हुई। जहां 17 करोड की लागत से प्रस्तावित कोसानाला का विकास एवं सौदर्यीकरण कार्य सहित कुल दो प्रस्ताव पर चर्चा हुई। परिषद के सदस्यों ने निविदा कमेटी की अनुशंसा के अनुसार कोसानाला का विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य के लिए प्राप्त निविदा दर को सर्वसम्मति से पास करते हुए सामान्य सभा में भेजने का निर्णय लिया गया है। महापौर परिषद के सदस्यों ने जोन.क्रमांक -5 टाउनशिप अंतर्गत वार्डों की आकस्मिक साफ-सफाई व्यवस्था के संबंध में प्राप्त निविदा को निविदा क्रय समिति की अनुशंसा के अनुसार स्वीकृति दी है। न्यूनतम दर दाता से जोन-5 अंतर्गत टाउनशिप के वार्डों का आकस्मिक कार्य कराने को महापौर परिषद ने पास किया है। बैठक में महापौर परिषद के सदस्य नीरज पाल, लक्ष्मीपति राजू, जोहन सिन्हा, डॉ दिवाकर भारती, दुर्गा प्रसाद साहू, सूर्यकांत सिन्हा, साकेत चंद्राकर, सत्येन्द्र बंजारे, जी राजू, सुशीला देवांगन, सदीरन बानो, सोशन लोगन, निगम उपायुक्त अशोक द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता आरके साहू, सचिव जीवन वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button